सार
चीन में रहने वाला एक शख्स मौत के मुंह तक पहुंच गया। वजह बना एक मच्छर। आइए जानते हैं पूरा मामला।
चीन: मच्छर का काटना हम सभी के लिए आम बात है। रोजाना हमें कम से कम एक बार तो मच्छर काट ही लेता है। अगर यह मच्छर डेंगू या मलेरिया जैसे रोग से ग्रसित हो तो हम वाकई मुश्किल में पड़ जाते हैं पर अगर मच्छर आम मच्छर हमें काटता है तो खुजली मिटने के साथ ही समाप्त हो जाती है। लेकिन हैनन में एक साधारण मच्छर के काटने से ही एक व्यक्ति मरत-मरते बचा। इस व्यक्ति को मच्छर काटने के बाद उसे खुजलाना मंहगा पड़ गया।
नींद में काटा था मच्छर ने
67 साल के इस इंसान का नाम हू है जो कि चीन के हैनन द्वीप में रहता है। हू को सोते समय एक मच्छर ने काट लिया था, जिसके बाद हू ने नींद में ही उसे खुजला दिया। जब वह सोकर उठा तो महसूस हुआ कि उसके मुंह और आंख में हल्की सूजन है पर उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। तीन दिन बाद हू को महसूस हुआ कि उसका मुंह और भी सूज गया है साथ ही जहां पर मच्छर ने काटा था उस जगह से मावाद भी आ रहा है।
बिगड़ गया चेहरा
यह सब देख वह घबरा गया और तुरत हैनन के एक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा। पर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया, जिसके बाद वह वापस अपने शहर के अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अधिक सूजन की वजह से उसकी आंख नहीं खुल रही थी। साथ ही उसकी नाक और मुंह भी अपनी जगह पर नहीं थे।
हो गया गहरा घाव
जांच में डॉक्टर ने पाया कि उसके मुंह में 5 सेंमी लंबा घाव था। डॉक्टर ने बताया कि खुजली की वजह से हू को इन्फेक्शन हो गया था और इसी वजह से उसको यह घाव हुआ था। हालत इतनी गंभीर थी कि हू की चेहरे की स्किन गलनी शुरू हो गई थी।
जानलेवा थी बीमारी
यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति थी और यह जानलेवा साबित हो सकती है क्योंकि अगर इसका तुरंत इलाज न किया जाए तो सेप्सिस और इंट्राकैनायल संक्रमण हो सकता है, इसलिए डॉक्टर ने तुरंत हू की बीमारी का इलाज करना शुरू कर दिया। संयोग से हू का इलाज सफल रहा और इसके बाद वह ठीक होना शुरू हो गया।
डॉक्टर्स ने दी नसीहत
डॉक्टर ने हू को मच्छरों के काटने पर खुजाने से बचने को कहा और सलाह दी कि खासकर मुंह में मच्छरों के काटने पर न खुजाएं। क्योकिं यहां पर इन्फेक्शन होने की आशंका सबसे अधिक रहती है। साथ ही अगर आपको कभी भी छाले होते हैं या बुखार आता है तो नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।