सार

थाईलैंड में रहने वाले छतरी कांवटचराथड़ा उन सभी के लिए मिसाल हैं, जो छोटी-छोटी मुसीबतों से घबरा जाते हैं। 

थाईलैंड: जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रहती है। हर कदम पर आपको नए चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग जो शरीर से परफेक्ट हैं, वो भी इन मुसीबतों से हारकर कई बार जान देने की कोशिश करते हैं। लेकिन असली हीरो वो है, जो अपनी कमियों को भी अपनी ताकत बना लेता है।  

आधी बॉडी के साथ हुआ था पैदा 
थाईलैंड का रहने वाला छतरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसकी हिम्मत और जज्बा लोगों का दिल जीत रही है। छतरी का जन्म आधी बॉडी के साथ हुआ था। कमर से ऊपर उसके बॉडी पार्ट्स परफेक्ट थे लेकिन उसकी लोअर बॉडी नहीं है। इसके बावजूद छतरी अपनी लाइफ जी रहा है। वो अपने काम पर फोकस करता है और दोस्तों के साथ मस्ती भी करता है।  

फेसबुक पर ढूंढ रहा इंटर्नशिप 
छतरी ने पिछले दिनों फेसबुक पर एक जॉब सीकिंग पेज पर अपने लिए इंटर्नशिप का स्टेटस डाला था। पोस्ट में छतरी ने लिखा- 'मेरा नाम टॉड है और मैं मैकेनिक स्टूडेंट हूं। इस अक्टूबर मुझे गैरेज में इंटर्नशिप करनी है लेकिन मैं नॉर्मल मैकेनिक नहीं हूं। ऐसा इसलिए कि मेरी सिर्फ आधी बॉडी है। तो क्या इस तरह कोई मुझे काम दे सकता है? अगर पॉसिबल है तो मैं मोटरसाईकिल रिपेयरिंग गैरेज में काम करना चाहता हूं।'  इस पोस्ट में उसने यूनिफार्म में अपनी तस्वीर डाली है। इसे अभी तक 21 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है। 

लोगों के लिए बना मिसाल 
इस पोस्ट के बाद लोगों ने उसके पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स किए। लोगों को उसका जज्बा मोटिवेट कर रहा है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उसे इंटर्नशिप मिली या नहीं लेकिन लोग उसे काफी प्यार दे रहे हैं।