सार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डिजिटल बाबा वायरल हो रहे हैं। ये बाबा उन लोगों के लिए पाप धोने का आसान तरीका लेकर आए हैं, जो अपनी बिजी शिड्यूल के कारण मंदिर में दान देने नहीं आ पाते हैं।
थाईलैंड: आज के समय में लोग काफी बिजी हो गए हैं। पैसे कमाने के दौरान लोगों के पास समय ही नहीं है कि वो पाप-पुण्य का हिसाब करने के लिए मंदिर नहीं जा पाते हैं। इसी का समाधान लेकर थाईलैंड से एक साधु सामने आए हैं। थाईलैंड के ट्रांग में स्थित निकोम प्रतीप मंदिर में साधु इथियपत चोटिपण्यों सुवीरावरौत ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि अगर लोगों को उनसे आशीर्वाद लेना है तो वो ऑनलाइन उनके दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद लोग ऑनलाइन ही उनको दक्षिणा ट्रांसफर कर देते हैं।
वायरल हुआ साधु का पोस्ट
जबसे इथियपत ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है, तबसे लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं। अपने पोस्ट में इथियपत ने लिखा है कि जो भी लोग मंदिर आकर आशीर्वाद नहीं ले पाते हैं लेकिन भगवान में आस्था रखते हैं, वो उनसे वीडियो कॉल पर आशीर्वाद ले सकते हैं। उन्होंने साफ़ लिखा कि जैस इंसान को भूख लगती है और वो फूड एप के जरिये खाना मंगवाते हैं, उसी तरह अब वो भगवान का आशीर्वाद भी ले सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रांसफर करें दक्षिणा
अब आशीर्वाद के बाद अगर लोग भगवान को चढ़ावा चढ़ाना चाहते हैं, तो इसका भी सॉल्यूशन इथियपत ने दिया है। लोग ऑनलाइन उन्हें दक्षिणा ट्रांसफर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। वहीं लोग भी इसपर अलग-अलग ढंग से रियेक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग साधु को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे लोग और भी ज्यादा आलसी हो जाएंगे। पहले मज़बूरी में सही वो मंदिर जाते थे। लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगे।