सार
सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चलती हैं और वायरल हो जाती हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 1000 रुपए का नया नोट जारी किया है।
हटके डेस्क। सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चलती हैं और वायरल हो जाती हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 1000 रुपए का नया नोट जारी किया है। इस नोट की तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर काफी शेयर की जा रही हैं। लेकिन यह खबर पूरी तरह से फेक यानी फर्जी है।
नोट को देख कर बता सकते नकली
इस नोट को देख कर ही बताया जा सकता है कि यह नकली है। इस पर जो तस्वीर छपी है, उसे जूम करने पर दो शब्द लिखे मिलते हैं - आर्टिस्टिक इमैजिनेशन। यानी यह तस्वीर रियल नहीं, बल्कि बनाई गई है।
आरबीआई ने कोई नोटिफिकेशन नहीं किया जारी
कोई भी नया नोट या नोटों की सीरीज जारी करने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उसके बारे में नोटिफिकेशन जारी करता है। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
नहीं है नोट पर गवर्नर का सिग्नेचर
किसी भी करेंसी नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का सिग्नेचर होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल किए गए 1000 रुपए के इस नोट पर आीबीाई के गवर्नर का सिग्नेचर नहीं है। उसकी जगह वहां महात्मा गांधी का सिग्नेचर है। बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में यूट्यूब पर भी इसी तरह का दावा करते हुए 1000 रुपए का नोट दिखाया गया था जो वायरल हो गया था।