सार

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पहले ही अपने घर की महंगाई से जूझ रहा था। अब अमेरिका और ईरान के बीच चल रही खींचतान के कारण कंगाल पाकिस्तान और भी ज्यादा परेशान हो गया है। 
 

पाकिस्तान: लंबे समय से पाकिस्तान अपनी गरीबी के कारण चर्चा में रहा है। हालत ऐसी है कि देश भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। वहीं देश में महंगाई चरम सीमा पर है। खाद्य सामाग्री से लेकर रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दामों में भी आग लगी हुई है। इस बीच अब पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन ने पाकिस्तान में सोने के दाम बता कर सनसनी फैला दी है।  

तनाव का असर 
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन के मुताबिक, इस वक्त वहां एक तोला सोने की कीमत 90 हजार 800 रुपए है। जी हां, सही पढ़ा आपने। इस देश में 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार से मात्र 200 रुपए कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत बढ़ती ही जाएगी। 

क्यों बढ़े दाम? 
दरअसल, ईरान और अमेरिका के बीच के तनाव के कारण इस देश में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। डॉन के मुताबिक, 1 जनवरी 2019 से लेकर इस साल के 4 जनवरी तक इस देश में  में 23 हजार रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जब से अमेरिका ने हमला कर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मौत के नींद सुलाया है, तबसे दोनों देशों के बीच माहौल तनावपूर्ण हैं। ऐसे में निवेशक सिक्योर निवेश के लिए धातुओं को इम्पोर्टेंस दे रहे हैं। जिसके कारण सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखी जा रही है।  

भारत में क्या है रेट 
इस बीच बात अगर भारत की करें, तो यहां भी अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का असर देखने को मिल रहा है। लेकिन उतना नहीं, जितना पाकिस्तान में। भारतीय बाजार में सोने का भाव फिलहाल 41 हजार 395 रुपए चल रहा है। वहीं आठ ग्राम गिन्नी का दाम भी 30 हजार 900 रुपए पहुंच गया है।