सार

अमेरिकन स्टीव मैकक्यूरी फोटोग्राफी की दुनिया में बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार तस्वीरें खींची। हाल ही में उनकी एक किताब स्टीव मैकक्यूरी, एनिमल्स पब्लिश हुई। इस किताब की तस्वीरें दिल को छू लेने वाली हैं। 

अमेरिका: स्टीव मैकक्यूरी लंबे वक्त से फोटोग्राफी कर रहे हैं। लेकिन उन्हें पहचान मिली अफगान गर्ल के नाम स मशहूर हुई तस्वीर से। इस तस्वीर में नीली आंखों वाली अफगानी लड़की ने सबका ध्यान खींचा था।  अब उनकी एक किताब एनिमल्स पब्लिश हुई है। इसे तस्कीन पब्लिकेशन ने छापा है। इसमें जानवरों के साथ इंसानों के मार्मिक रिश्ते दिखाए गए हैं। 

1989 में जर्मनी में खींची गई तस्वीर। 

1991 में कुवैत के अल अहमदी में तेल की खदान के पास खींची गई ऊंटों की तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा था।  

इस तस्वीर को 1995 में श्रीलंका में खींचा गया था। 

2010 में थाईलैंड में एक महावत और हाथी के बीच का रिश्ता दिखाती तस्वीर। 

न्यूयॉर्क में फोटोग्राफर ने इस साल ये तस्वीर खींची थी।