सार

सेंट्रल चीन में एक सर्कस से भागे बाघ को मात्र थोड़े समय के लिए आजादी नसीब हुई। इलीगल तरीके से चल रहे इस सर्कस हाउस से भागे बाघ को क्या पता था कि आगे उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। 

चीन: सेंट्रल चाइना के हेनान प्रांत में 6 सितंबर को एक सर्कस शो के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यहां एक सर्कस हाउस इलीगल तरीके से शो का आयोजन कर रहा था। इस शो में एक बाघ भी परफॉर्म कर रहा था। सब कुछ सही से चल रहा था लेकिन तभी वहां हंगामा शुरू हो गया। 

बीच सर्कस से भागा बाघ 
बताया जा रहा है कि जैसे ही सर्कस शुरू हुआ, पहले तो बाघ ने थोड़ी देर परफॉर्म किया। लेकिन इसके बाद वो वहां से भाग निकला। इस दौरान उसने दर्शक-दीर्घा में बैठे दो बच्चों पर अटैक कर दिया और फिर वहां से भाग निकला।  

शुरू हुआ खोजबीन का दौर 
सर्कस से बाघ के भागते ही उसकी खोजबीन शुरू हो गई। इससे पहले की बाघ किसी और को नुकसान पहुंचाता, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। ड्रोन की मदद से बाघ को स्पॉट करने की कोशिश की जा रही थी। ऐसी भी खबर आ रही है कि बाघ के भागने के दौरान लोकल्स ने उसे डंडे से पीटा था। लेकिन वो किसी तरह वहां से भाग निकला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के अगले दिन बाघ की डेड बॉडी बरामद की गई। 

कार से टकराकर हुई मौत 
सर्कस से भागकर बाघ सीधे मेन सिटी की तरफ गया। लेकिन वहां एक कार से टकराकर उसकी मौत हो गई। लेकिन इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाघ की बॉडी को कब्जे में ले लिया। साथ इलीगल तरीके से काम कर रहे सर्कस के लोगों को भी अरेस्ट कर लिया। अब मामले की जांच कर बाकी के लोगों को भी अरेस्ट करने में पुलिस जुट गई है।