आपने सब टीवी के शो तारक 'मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम तो सुना ही होगा! वो सिर्फ एक कहानी है, लेकिन इटैलियन फैशन ब्रांड गुच्ची ने रियल में मार्केट में उल्टा चश्मा लॉन्च करके सबके हैरान कर दिया। हालांकि जब लोगों ने इसकी कीमत सुनी, तो इसका मजाक बनाया।

ऐसा चश्मा आपने शायद पहली बार देखा होगा। आपने सब टीवी के शो तारक 'मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम तो सुना ही होगा! हालांकि यह एक कहानी है, लेकिन इटैलियन फैशन ब्रांड गुच्ची (Gucci) ने रियल में मार्केट में उल्टा चश्मा(Upside-Down Sunglasses) लॉन्च करके सबके हैरान कर दिया। इसकी कीमत 470 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में करीब 46 हजार रुपये है। जैसे ही इस चश्मे के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई, लोगों ने गजब प्रतिक्रियाएं दीं। गुच्ची ने इस ब्रांड को इनवर्टिड 'कैट आई' फ्रैम नाम दिया है। इसकी डिलीवरी उसी दिन करने का ऐलान किया गया है।

ट्विटर यूजर ने लिखा...
इस चश्मे को देखकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि गुच्ची ऐसा क्यों कर रहा है?

एक यूजर ने इसे सबसे बेकार प्रयोग बताया। कुछ लोगों ने लिखा कि पहले उन्हें लगा था कि चश्मा उल्टा रखा गया होगा, लेकिन जब बाद में पता चला, तो हैरानी हुई।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…