डॉग काफी समझदार होते हैं। वे इंसान की देखादेखी बहुत कुछ सीख जाते हैं। आपने अकसर डॉग को घरेलू काम करते देखा होगा। वे मालिक की हर बात मानते हैं, लेकिन यह डॉगी अपन मालिक की तरह लैपटॉप चलाना चाहता था। देखिए कैसे कीबोर्ड चलाया।

कम्प्यूटर आज के समय की मांग है। आजकल हर घर में डेस्कटॉप या लैपटॉप होगा। अपने मालिक की देखादेखी इस डॉग को भी लैपटॉप सीखने का शौक चढ़ा। वो पहले काफी देर तक मालिक को लैपटॉप के कीबोर्ड पर उंगुलियां चलाते देखता रहा। जब उससे रहा नहीं गया, तो वो लैपटॉप के करीब पहुंचा और पंजे से उसे चलाने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

60 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
लैपटॉप चलाते डॉगी के इस वीडियो को 60 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने इसे शेयर किया है। उन्होंने एक अन्य आईपीएस अफसर @IPSVijRK को टैग करते हुए कमेंट में लिखा है, ‘सर ने उसे अपने कागजात जल्दी से टाइप करने के लिए कहा।'

Scroll to load tweet…