सार

दुनिया में रोबोट टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है। पहले जहां रोबोट का इस्तेमाल भारी-भरकम कामों और लेबोरेटरीज में किया जाता था, अब रोबोट होटलों और रेस्तरां में भी सर्विस दे रहे हैं। इसलिए रोबोट बनाने वाली कंपनियां चाहती हैं कि उनका चेहरा इंसानों की तरह दिखे। 
 

हटके डेस्क। दुनिया में रोबोट टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है। पहले जहां रोबोट का इस्तेमाल भारी-भरकम कामों और लेबोरेटरीज में किया जाता था, अब रोबोट होटलों और रेस्तरां में भी सर्विस दे रहे हैं। इसलिए रोबोट बनाने वाली कंपनियां चाहती हैं कि उनका चेहरा इंसानों की तरह दिखे। अगर ऐसे रोबोट बनेंगे तो लोग उनके प्रति ज्यादा अट्रैक्ट होंगे। अभी जो रोबोट बन रहे हैं, वे किसी मशीन की तरह दिखते हैं। कंपनियां चाहती हैं कि कम से कम उनका चेहरा इंसानों की तरह दिखे और वे इंसानों की तरह चेहरे पर एक्सप्रेशन दे सकें। ऐसा रोबोट बना पाना आसान नहीं है, लेकिन लंदन की एक कंपनी जियोमीक ऐसा ही रोबोट बनाने जा रही है। इसके लिए वह किसी इंसान के चेहरे का इस्तेमाल करेगी। 

अगले साल बनेगा रोबोट
कंपनी का कहना है कि इस रोबोट का निर्माण अगले साल शुरू किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि लोग इसके लिए अपने चेहरे का इस्तेमाल करने देने के लिए तैयार हो जाएंगे। कंपनी मुफ्त में किसी का चेहरा रोबोट के लिए नहीं लेगी। इसके लिए उसे 92 लाख रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि इस रोबोट का नाम वर्चुअल फ्रेंड होगा।

कैसे होगा सेलेक्शन
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हर किसी के चेहरे का इस्तेमाल रोबोट के लिए नहीं किया जा सकता है। जिस व्यक्ति के चेहरे का इस्तेमाल रोबोट के लिए किया जाएगा, उसे आकर्षक होने के साथ दयालु दिखना चाहिए और उसके चेहरे पर खुशी और दूसरों की सहायता करने के भाव होने चाहिए। ऐसे ही व्यक्ति के चेहरे का इस्तेमाल रोबोट के लिए किया जा सकता है। सेलेक्शन होने पर बाकायदा एग्रीमेंट कर तय रकम अदा की जाएगी। 

पिछले 5 साल से इस प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर पिछले 5 साल से काम चल रहा है। अभी तक बिल्कुल इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट नहीं आए हैं। कंपनी का कहना है कि ह्यूमेनॉयड रोबोट आ जाने से उनकी अलग पहचान होगी। हर रोबोट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग तरह का दिखेगा। जिस व्यक्ति से भी रोबोट के लिए अपने चेहरे का इस्तेमाल करने का करार किया जाएगा, वह फिर किसी दूसरी कंपनी के लिए मॉडलिंग नहीं कर सकता है। खास तकनीक से इंसान के चेहरे का मॉडल बना कर उसे रोबोट पर लगाया जाएगा। पुरुषों के साथ औरतों के चेहरे का इस्तेमाल भी रोबोट के लिए किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस तरह के रोबोट की मांग सर्विस सेक्टर में ज्यादा होगी।