सार
ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हमले का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पेशावर में रविवार को अज्ञात शख्स ने सिख युवक की हत्या कर दी।
इस्लामाबाद. ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हमले का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पेशावर में रविवार को अज्ञात शख्स ने सिख युवक की हत्या कर दी।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए सिख युवक की पहचान परविंदर सिंह के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तान के पहले सिख न्यूज एंकर हरमीत सिंह के भाई हैं।
फरवरी में होनी थी शादी
पेशावर के एसएसपी ने बताया, पेशावर में एक 25 साल के सिख युवक की किसी अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी। चमकानी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में उसका शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। युवक के भाई हरमीत ने कहा, मेरा भाई मलेशिया में बिजनेस करता है, वह एक महीने पहले ही पाकिस्तान लौटा है। उसकी फरवरी में शादी होनी थी, वह शॉपिंग करने गया था।
भारत ने पाकिस्तान से कार्रवाई करने की अपील की
भारत के विदेश मंत्रालय ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया। साथ ही पाकिस्तान से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ''भारत पेशावर में सिख युवक की हत्या की कड़ी निंदा करता है। जो हाल ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हमले और सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण कर धर्म परिवर्तन के मामले के बाद हुई। भारत ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह इन अपराधों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करे और इन जघन्य कृत्यों के अपराधियों को संदेश पहुंच सके।''