सार

बिडेन ने कहा, ''किस्मत में मेरा बहुत यकीन है। मेरी जिंदगी में कई दफा किस्मत ने मेरा साथ दिया है। अगर इस वक्त मेरी सेहत जैसी है वैसी ही रही तो बेशक मैं अगली बार भी चुनावी दौड़ में शामिल होऊंगा।''

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव (US President Elections 2024) में संभव है दो प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन US President Joe Biden) ने भी संकेत दे दिए हैं कि वह राष्ट्रपति चुनाव 2024 में प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी दोहराया है कि यह उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। बिडेन ने कहा कि अगर उनकी सेहत ठीक रही तो वह साल 2024 में भी राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव लड़ेंगे।

एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में कहा है हां

एक न्यूज चैनल पर बुधवार को प्रसारित हुए कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान जब शो के होस्ट डेविड मुइर ने राष्ट्रपति से दोबारा चुनाव लड़ने की उनकी योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने जवाब में ''हां'' कहा।

किस्मत पर है यकीं अमेरिकी राष्ट्रपति को

बिडेन ने कहा, ''किस्मत में मेरा बहुत यकीन है। मेरी जिंदगी में कई दफा किस्मत ने मेरा साथ दिया है। अगर इस वक्त मेरी सेहत जैसी है वैसी ही रही तो बेशक मैं अगली बार भी चुनावी दौड़ में शामिल होऊंगा।''

होस्ट डेविड मुइर ने बिडेन ने पूछा कि अगर अगली बार भी उन्हें इस बार की ही तरह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करना पड़े, तो क्या वह तब भी चुनाव लड़ेंगे?, इसके जवाब में राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा, ''अब आप मुझे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जी, हां बल्किुल मैं तब भी चुनाव लड़ूंगा। आखिर क्यों मैं डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ न लड़ूं? इससे तो प्रतिस्पर्धा की भावना और भी प्रखर होगी।'

डोनाल्ड ट्रंप भी दे चुके हैं चुनाव लड़ने के संकेत

जो बिडेन के प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी राष्ट्रपति चुनाव फिर लड़ने का संकेत दे चुके हैं। ट्रंप ने यह भी घोषणा की है कि वह छह जनवरी को कैपिटल हिल्स की बरसी पर संवादाता सम्मेलन करेंगे। यह प्रेस कांफ्रेंस फ्लोरिडा (Florida) में किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रम्प 2020 का चुनाव बिडेन से सात मिलियन से अधिक मतों से हार गए थे। माना जा रहा है कि वह 2024 में फिर से रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की मांग कर सकते हैं। 

दरअसल, 75 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह नवंबर 2020 के चुनाव पर चर्चा करेंगे। उन्होंने अपने पूर्व के दावों को दोहराया कि उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) को हराया था। इसके बाद से वह लगातार अमेरिकी प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं। ट्रम्प के हवाले से उनके एक प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में यूएस कैपिटल (US Capitol) पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रही कांग्रेस समिति की भी आलोचना करते हुए कहा कि अत्यधिक पक्षपातपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम की जांच कर रही प्रतिनिधि सभा समिति को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की जांच करनी चाहिए।

ट्रंप ने कहा, "मैं इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए 6 जनवरी को मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) में एक संवाददाता सम्मेलन करूंगा। तब तक, याद रखें कि 3 नवंबर को विद्रोह हुआ था, यह 6 जनवरी को हुए धांधली चुनाव का पूरी तरह से निहत्था विरोध था।"

यह भी पढ़ें:

'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित', अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड, यौन उत्पीड़न से आई थी तंग

Jammu Kashmir में होगी 90 विधानसभा की सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

अंधेरे में डूब रही Pakistani आवाम पर मेहरबान हुआ World bank, Electricity के लिए 195 million dollar का दिया loan