सार

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वर्चस्व को लेकर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट विवाद के बीच अब दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में शुमार बिल गेट्स का इसको लेकर एक बयान सामने आया है। यह हिस्सा शुक्रवार को दिए एक इंटरव्यू का है।

नई दिल्ली/वॉशिंगटन. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वर्चस्व को लेकर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट विवाद के बीच अब दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में शुमार बिल गेट्स का इसको लेकर एक बयान सामने आया है। यह हिस्सा शुक्रवार को दिए एक इंटरव्यू का है।

क्या कहा बिल गेट्स ने?
बिल गेट्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय का सबसे जरूरी अविष्कार है। AI एप्लीकेशन ऑफिस की ड्राफ्टिंग और लेटर्स को बनाने के लिए काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने यह बात एक जर्मन बिजनेस पेपर को दिए पोडकास्ट इंटरव्यू में कही है। उन्होंने एक वाक्य में बात पूरी करते हुए कहा- AI हमारी दुनिया को बदल देगी। 

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को AI एप्लिकेशन वर्जन लॉन्च किए हैं। इसका नाम BING and Edge है। यह ओपन AI लेंग्वेज का सबसे पावरफुल मॉडल है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे चैट जीपीटी से भी बेहतर होने का दावा किया है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह बात कही है।

'AI के लिए अगले दो दशक फायदेमंद'

बिल गेट्स ने AI पर अपनी और भी बात रखी। उन्होंने कहा कि AI models में बहुत अधिक कम्प्यूटेशन है। यह हमेशा कारगर हो ऐसा नहीं है। हालांकि, वह AI में इस तरह की एडवांसमेंट पर सकारात्मक ही नजर आए। उन्होंने इस टेक्नोलॉजी के लिए अगले दो दशक काफी लाभदायक बताए हैं।

'AI का लेवल काफी अच्छा'

बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने BING App लॉन्च किया है। इससे पहले गूगल ने चैट जीपीटी लॉन्च किया था। गूगल इसे अपना सबसे बड़ा प्रोडक्ट मानकर चल रही है। उन्होंने कहा कि AI पढ़ने और लिखने की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा। 

यह एजुकेशन सेक्टर और हेल्थ सेक्टर में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि आवाज और दृश्य की पहचान करने में AI का स्तर काफी अच्छा है। बता दें, बिल गेट अभी भी माइक्रोसॉफ्ट में सलाहकार की भूमिका में है। साल 1975 में उन्होंने इस कंपनी की स्थापना की थी।