सार
चीन के शेनझाऊ XV स्पेस मिशन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मिशन में शामिल सदस्यों ने अंतरिक्ष में अपना पहला स्पेसवॉक सफलतापूर्वक कर लिया है। यह जानकारी चीन मैनेड स्पेस एजेंसी ने दी है।
बीजिंग. चीन के शेनझाऊ XV स्पेस मिशन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मिशन में शामिल सदस्यों ने अंतरिक्ष में अपना पहला स्पेसवॉक सफलतापूर्वक कर लिया है। यह जानकारी चीन मैनेड स्पेस एजेंसी ने दी है।
7 घंटे तक अंतरिक्ष में स्पेस वॉक
एजेंसी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह मिशन कमांडर जनरल फेई जुनलॉन्ग और सीनियर कर्नल झांग लू ने 7 घंटे का स्पेसवॉक पूर्ण किया है। वहीं मिशन में शामिल तीसरे सदस्य सीनियर कर्नल डेंग क्यूंगिमिंग स्पेस स्टेशन के अंदर ही मौजूद रहे।
72 दिनों से स्पेस स्टेशन पर मौजूद
इस स्पेस वॉक के दौरान फेई और झांग ने कई तरह के टास्क पूरे किए। इसमें स्पेस स्टेशन के बाहरी तरफ एक यंत्र फीट करना था। पिछले 72 दिनों से सभी क्रू मेंबर स्पेस स्टेशन में मौजूद है। यहां वे 30 नवंबर को पहुंच गए थे। तीनों यहां मई महीने तक रहेंगे। इस दौरान सभी एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेस वॉक करेंगे। इसके अलावा कई तरह की साइंटिफिक एक्टिविटी को भी यह लोग अंजाम देंगे।