सार
कोरोना की चपेट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी कोरोना संक्रमित हैं। अब जस्टिन ट्रूडो कुछ दिनों तक घर से ही काम करेंगे।
टोरंटो. कोरोना की चपेट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी कोरोना संक्रमित हैं। अब जस्टिन ट्रूडो कुछ दिनों तक घर से ही काम करेंगे। उन्हें पत्नी सोफी के साथ आईसोलेशन में रखा गया है। सोफी मंगलवार को ही लंदन से लौटी थीं। तभी से वे बीमार हैं। दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4973 हो गया है। कुल 1,34,679 मामले अब तक सामने आए हैं।
स्पेन की मंत्री भी कोरोना से संक्रमित
स्पेन की मंत्री इरेन मोंटेरा भी कोरोना से संक्रमित हैं। यह मामला सामने आने के बाद सरकार ने सभी मंत्रियों से कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए कहा गया है। अभी स्पेन में कोरोना के 2200 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने नहीं मिलाया हाथ
कोरोना वायरस के डर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने कहा, हमने(ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री) आज हाथ नहीं मिलाया और हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और कहा कि हम क्या करने वाले हैं? एक अजीब सा अहसास था। हमने ऐसे किया(हाथ जोड़े) मैं अभी भारत से वापस आया हूं और मैंने वहां हाथ नहीं मिलाए। यह आसान था।
इटली में निर्देश, बुजुर्गों को छोड़ों, जवानों को बचाओ
इटैलियन कॉलेज ऑफ एनेस्थीसिया की गाइडलाइन में कहा गया है कि जिनके बचने की संभावना ज्यादा हो उन्हें ही आईसीयू में भर्ती किया जाए। खासकर बूढ़े लोगों पर वक्त न खर्च जाए। उन्हें बचाइए जिन्हें बचा सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ का दावा, बढ़ती उम्र के साथ कोरोना का ज्यादा खतरा
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, जैसे-जैसे मरीज की उम्र बढ़ती है, उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना ज्यादा बढ़ती जाती है।
ईरान ने कोरोना के लिए मांगा 37 हजार करोड़ का फंड
ईरान ने कोरोना से लड़ने के लिए आईएमएफ से 37 हजार करोड़ का आपात फंड मांगा है। अमेरिका के कैपिटल हाउस को अप्रैल तक पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। -वुहान में 24 घंटे में सिर्फ 8 ही केस सामने आए हैं। यह अभी तक का सबसे कम आंकड़ा का है।