सार

भारत और चीन सीमा विवाद जारी है। इस बीच लाइन ऑफ एक्चु्अल कंट्रोल यानी एलएसी के आसपास 5 जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना शुरू कर दिया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पैंगॉन्ग सो झील के पास सैनिकों के लिए बैरकों के अलावा अन्य निर्माण भी कर रहा है।

नई दिल्ली. भारत और चीन सीमा विवाद जारी है। इस बीच लाइन ऑफ एक्चु्अल कंट्रोल यानी एलएसी के आसपास 5 जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना शुरू कर दिया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पैंगॉन्ग सो झील के पास सैनिकों के लिए बैरकों के अलावा अन्य निर्माण भी कर रहा है।

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन ने अगस्त के पहले हफ्ते में एलएसी के विवादित इलाके डेमचोक में 5 जी के लिए निर्माण शुरू कर दिया था। चीन एलएसी पर फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछा रहा है।

पैंगॉन्ग झील के पास भी निर्माण कार्य शुरू
- एजेंसी ने अलर्ट किया कि सीमा से पीछे हटने के दावे के बीच चीन पैंगॉन्ग सो झील के आसपास नए निर्माण कार्यों को तेजी से अंजाम दे रहा है। नए शेड बनाए जा रहे हैं। ऐसा तब किया जा रहा है, जब दोनों देश सीमा से अपनी सेना को पीछे बुलाने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं। 

15 जून के बाद 5 बार हो चुकी है बातचीत
15 जून को गलवान में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों ने डिप्लोमैटिक और मिलिट्री लेवल की 5 बातचीत की है। 15 जून को गलवान झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।