सार
निर्देश के मुताबिक, अंडर -20 लेवल के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को टैटू के साथ नए एथलीटों की भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है।
बीजिंग. टैटू को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन चीन जैसा देश इसे समाज के लिए एक बुराई के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि यहां खेल एडमिनिस्ट्रेशन ने आदेश जारी कर खिलाड़ियों को टैटू बनवाने पर बैन लगा दिया है। समाज के बीच एक अच्छा संदेश देने के लिए चीन ने ये फैसला किया है। इस आदेश के बाद चीन के फुटबॉलर टैटू नहीं बनवा सकते हैं। वहीं जिन लोगों ने टैटू बनवा लिया है उन्हें हटाने या कवर करने पड़ेगा।
सीएनएन ने बताया कि चीन में खेल के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन (जीएएस) ने जारी निर्देश में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिए डिसीप्लीन की जरूरत पर फोकस किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में जारी आदेश को फुटबॉल खिलाड़ियों के मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए सुझाव दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय टीम और U23 राष्ट्रीय टीम के एथलीटों को नए टैटू बनवाने की सख्त मनाही है। निर्देश में कहा गया है, जिन लोगों के पास टैटू हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद टैटू हटा दें। टीम की सहमति के बाद ट्रेनिंग और कंपटीशन के दौरान टैटू को कवर किया जाना चाहिए।
2018 में भी जारी हुआ था ऐसा ही आदेश
निर्देश के मुताबिक, अंडर -20 लेवल के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को टैटू के साथ नए एथलीटों की भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। जीएएस ने कहा कि इससे चीनी फुटबॉल खिलाड़ियों की पॉजीटिव सोच को दिखाता है और समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करता है। इसमें आगे कहा गया है कि राष्ट्रीय टीमों को ऐसी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए जो एथलीटों में देशभक्ति की शिक्षा को मजबूत करें। इसी तरह 2018 में चीन में मीडिया नियामक ने एक फरमान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि चीनी टेलीविजन को टैटू वाले अभिनेताओं को नहीं दिखाना चाहिए।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर