सार

यूनाइटेड किंगडम की एक हाउसिंग सोसायटी में महिला का शव 2 साल से एक फ्लैट में पड़ा हुआ था। बाद में जब मामले की जांच हुई तो सिर्फ कंकाल ही मिला। जांच अधिकारियों ने महिला के दांत से उसकी पहचान की।

Woman Dead Body in UK Flat. यूनाइटेड किंगडम की एक हाउसिंग सोसायटी में महिला का 2 साल पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जांच की गई और जांच अधिकारियों ने किरायेदार की मौत की जानकारी न रखने पर हाउसिंग सोसायटी को फटकार भी लगाई है। आश्चर्य की बात है कि महिला 2 साल से फ्लैट में मृत पड़ी रही और हाउसिंग सोसायटी किरायेदार से किराया भी लेता रहा। यह मामला सामने आने के बाद सोसायटी के लोगों ने माफी भी मांगी है।

दांत के रिकार्ड से हुई पहचान
जांच के दौरान जानकारी मिली कि 58 वर्षीय महिला की पहचान उसका कंकाल मिलने के बाद उसके दांतों से की गई। मामला सामने आने के बाद हाउसिंग सोसायटी ने माफी भी मांगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि बॉडी पूरी तरस से सड़ चुकी थी। हालांकि कोर्ट में यह बताया गया कि महिला आंत की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी मौत दुखद होती है। 2 साल बाद महिला के शव का पता चलना भी मुश्किल था। इस महिला को अगस्त 2019 में एक डॉक्टर के पास जीवित अवस्था में देखा गया था। 

एक साल पहले गैस आपूर्ति रोकी 
जब मामले की स्वतंत्र जांच की गई तो पता चला कि जून 2020 में महिला के फ्लैट पर गैस की आपूर्ति रोक दी गई थी क्योंकि दरवाजे पर दस्तक देने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बावजूद हाउसिंग सोसायटी ने मामले में कोई कदम नहीं उठाया। पूछताछ में पता चला कि महिला ने बार-बार हाउसिंग एसोसिएशन और पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस बार उसके घर भी पहुंची लेकिन रिपोर्ट दी कि महिला जीवित है और पूरी तरह से सुरक्षित है। इस गलत रिपोर्ट की वजह से महिला का शव दो साल तक फ्लैट में ही पड़ा रहा। महिला का शव दो साल के बाद मिलने पर हाउसिंग सोसायटी को भी फटकार लगाई गई है। 

यह भी पढ़ें

सिर्फ सेक्स के लिए निकाह पढ़ रहे तालिबानी लड़ाके, एक लेडी जर्नलिस्ट ने खोल दी पोल, तो भुगतना पड़ा ये अंजाम