सार
Donald Trump Hush money case: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के पहले डोनाल्ड ट्रंप अपराधी करार दिए गए हैं। यूएस इतिहास के वह पहले राष्ट्रपति होंगे जो व्हाइट हाउस में अपराधी घोषित होने के बाद प्रवेश करेंगे। पोर्न स्टार को अपने रिश्ते को छुपाने के लिए काफी अधिक धन देने का आरोप पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर है। अमेरिकी कोर्ट ने चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में उनकी सजा को बरकरार रखा है। हालांकि, कोर्ट ने उनको 'बिना शर्त रिहाई' की सजा सुनाई गई है।
क्या है कोर्ट की सजा का मतलब?
यूएस कोर्ट की सजा का मतलब यह है कि प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को उनके आरोपों का दोषी पाया गया है लेकिन उन्हें किसी भी जेल या दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। ट्रंप 20 जनवरी को देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति को पद पर रहते हुए और उसके बाद भी किसी भी सजा को भुगतने की छूट देता है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प पर मई 2024 में बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी के 34 मामलों में दोषी ठहराया गया था जिसके लिए उन्हें जेल की सज़ा हो सकती थी लेकिन राष्ट्रपति पद पर पूर्व में रहे होने की वजह से उनको सजा नहीं हो सकती। अगर वे राष्ट्रपति नहीं होते तो डोनाल्ड ट्रम्प को चार साल की सज़ा होती। अब वह राष्ट्रपति के रूप में चार साल तक व्हाइट हाउस में रहेंगे।
ट्रंप ने सजा की सुनवाई टालने की पूरी कोशिश की
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्यक्तिगत रूप से अदालत के सत्र में भी शामिल नहीं हुए। वह वर्चुअल तरीके इसमें शामिल हुए। न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चन ने सज़ा सुनाते हुए कहा: इस अदालत ने निर्धारित किया है कि देश के सर्वोच्च पद पर अतिक्रमण किए बिना दोषसिद्धि के फैसले को दर्ज करने की अनुमति देने वाली एकमात्र वैध सज़ा बिना शर्त रिहाई है। इस अदालत के सामने पहले कभी ऐसी अनोखी परिस्थितियां नहीं आई हैं। जज के पास पूर्व राष्ट्रपति को बिना शर्त रिहाई देने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। उधर, प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने सजा सुनाए जाने के फैसले को टालने की पूरी कोशिश की। वह व्हाइट हाउस में पहले अपराधी होने से बचना चाहते थे। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी सारी शक्ति और संसाधनों का इस्तेमाल करके इसे टालने का अंतिम प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी का बचपन, पैसा और पॉलिटिक्सः एक अनसुनी कहानी Modi Podcast