सार

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को युद्ध की धमकी दी थी। अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाते और तलवार भांजते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जावेद कह रहे हैं, "कश्मीरी भाईयों, फिकर मत करो, हम आपके साथ हैं। मेरे पास बल्ले भी है। पहले छक्का मारा था, अब यह तलवार भी है।" 
 

नई दिल्ली. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को युद्ध की धमकी दी थी। अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाते और तलवार भांजते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जावेद कह रहे हैं, "कश्मीरी भाईयों, फिकर मत करो, हम आपके साथ हैं। मेरे पास बल्ले भी है। पहले छक्का मारा था, अब यह तलवार भी है।" 

जावेद मियांदाद ने दिखाई तलवार

- मियांदाद के हाथ में तलवार दिखती है। इसी दौरान पीछे से कोई बोल रहा है कि बल्ला भी तेज था और तलवार भी तेज है। इस दौरान जावेद मियांदाद गर्व से तलवार दिखाते हैं। जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इससे (तलवार) से इंसान क्यों नहीं मार सकता।

- यह पहली बार नहीं है जब जावेद मियांदाद ने विवादित टिप्पणी की है। उसने पहले भी उन्होंने कश्मीरियों को हथियार उठाने के लिए कहा था। 

- भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का निर्णय लेने के बाद मियांदाद ने दावा किया था कि भारत सरकार कायर है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने दिखाने के लिए परमाणु हथियार नहीं रखा है। 

- इससे पहले उन्होंने कहा था,"मैं शांति के लिए सीमा पर जाऊंगा। मैं सभी बड़े लोगों और खिलाड़ियों को बुलाऊंगा। मैं वहां जाऊंगा और सभी को शांति के बारे में बताऊंगा। मैं शांति ध्वज के साथ जाऊंगा।"

क्यों बौखलाया है पाकिस्तान?
मोदी सरकार ने 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का हटा दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान कश्मीरियों के लिए एकजुटता दिखा रहा है। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के फैसले को गलत साबित करने पर तुला हुआ है।