सार
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होने के बाद विपक्ष ने मांग की है कि मारिन का ड्रग टेस्ट होना चाहिए।
हेलसिंकि (फिनलैंड)। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में फिनिश प्रधान मंत्री को अपने दोस्तों के साथ नाचते और गाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होने के बाद विपक्ष ने मांग की है कि मारिन का ड्रग टेस्ट होना चाहिए।
सफाई में बोलीं मारिन- सिर्फ किया था शराब का सेवन
हालांकि पीएम मारिन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के दौरान सिर्फ शराब का सेवन किया था। मारिन ने यह भी कहा कि वह जानती थी कि वीडियो बनाया जा रहा है। वह दुखी हैं कि वीडियो सार्वजनिक हो गया। पीएम मारिन ने कहा कि उन्होंने डांस किया और गाया। यह पूरी तरह से कानूनी है। उन्हें लगता है कि उन्हें अपने व्यवहार में कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। वह हमेशा वैसी ही रहेंगी जैसी वह वास्तव में हैं।
यह भी पढ़ें- लगातार घटती जनसंख्या से घबराया ये देश, 10 बच्चे पैदा करने वाली औरतों को ईनाम में देगा इतने लाख रुपए
गौरतलब है कि 36 साल की मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। वह अक्सर संगीत समारोहों में देखी जाती हैं। पिछले साल उन्होंने एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने के बाद क्लब जाने के लिए माफी मांगी थी। पिछले सप्ताह जर्मन समाचार आउटलेट बिल्ड ने मारिन को दुनिया की "सबसे अच्छी प्रधानमंत्री" के रूप में नामित किया था।
यह भी पढ़ें- सिर्फ मुसलमान ही नहीं, हिंदू भी हैं रोहिंग्या, 2 साल पहले इस टापू के कारण ग्लोबल मीडिया की चर्चा बने थे