सार

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सटोरियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर अपना रुख किया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 857 रुपये उछलकर 40,969 रुपये प्रति डॉलर हो गया

नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सटोरियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर अपना रुख किया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 857 रुपये उछलकर 40,969 रुपये प्रति डॉलर हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 857 रुपये यानी 2.14 प्रतिशत बढ़कर 40,969 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 5,559 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 874 रुपये यानी 2.17 प्रतिशत चढ़कर 41,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 530 लॉट का कारोबार हुआ। बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर शीर्ष सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की प्रतिक्रिया में अगर तेहरान ने कोई बदले की कार्रवाई की तो उसका मुंहतोड़ जबाव दिया जायेगा। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,578.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)