सार
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को श्रीलंका पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
कोलंबो: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal V R Chaudhari) चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सोमवार को श्रीलंका पहुंचे। वह श्रीलंका के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग ( Bilateral Defence Cooperation) बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होगी। बता दें कि वायु सेना प्रमुख की यह यात्रा श्रीलंका में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच हो रही है।
वह वायु सेना के कमांडर एयर मार्शल एस के पथिराना (Air Marshal S K Pathirana) के निमंत्रण पर श्रीलंका का दौरा कर रहे हैं। चीफ मार्शल वीआर चौधरी के आगमन पर श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने ट्वीट करते हुए कहा कि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी 4 दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे, जहां एवीएम राउप राजपक्षे, चीफ ऑफ स्टाफ और डिप्टी हाई कमिशनर विनोद जैकब ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे वीआर चौधरी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह श्रीलंका के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से भी मिलेंगे और यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मौजूदा पेशेवर संबंधों और आपसी सहयोग के बंधन को बढ़ाएगी। बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान चीफ आर्मी स्टाफ श्रीलंका के नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defence College) के अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेगा और श्रीलंकाई वायु सेना अकादमी (Sri Lankan Air Force Academy) का दौरा करेगा।
भारत ने श्रीलंका को दिया था डोर्नियर मेरिटाइम सर्विलेंस एयरक्राफ्ट
बता दें कि पिछले साल अगस्त में भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे ने श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा की थी और द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका की नौसेना को एक डोर्नियर मेरिटाइम सर्विलेंस एयरक्राफ्ट (Dornier maritime surveillance aircraft) सौंपा था।
गौरतलब है कि एयरक्राफ्ट हैंडओवर सेरेमॉनी में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe) भी मौजूद रहे थे। गौरतलब है कि यह समारोह चीनी मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग शिप ( satellite tracking ship) युआन वांग 5 श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर डॉक किए जाने से ठीक एक दिन पहले हुआ था।
चीन ने श्रींलका को दिया अरबों डॉलर का कर्ज
बता दें कि श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस बीच देश में चीन का प्रभाव भी बढ़ रह है, जिसको लेकर भारत चिंतित हैं। चीन ने एशिया में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative) योजना के तहत श्रीलंका को अरबों डॉलर का कर्ज दिया है।