सार

रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर का करीबी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक मारा गया। उसकी हत्या के बाद आतंकियों में खलबली मच गई है और उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है। 7 महीने में 7 आतंकी मारे जा चुके हैं।

वर्ल्ड डेस्क : पाकिस्तान की पनाह में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले 7 आतंकी ढेर हो गए हैं। इन सातों आतंकियों की सात महीने में ही हत्या की गई है। ये सभी पाकिस्‍तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI की मदद से टेरर एक्टिविटी चला रहे थे। ये सभी भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल थे। इनके खात्मे से बाकी आतंकियों में डर बैठ गया है कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं है? इसी रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) चीफ मौलाना मसूद अजहर का करीबी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक मारा गया। उसकी हत्या के बाद आतंकियों में खलबली मच गई है और उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है। जानिए 7 महीने में मारे गए भारत के सातों दुश्मन कौन थे?

7 महीने में भारत के सात दुश्मन ढेर

1. रहीम उल्लाह तारिक

कराची में 12 नवंबर को अज्ञात हमलावरों ने जैश चीफ के करीबी सहयोगी रहीम उल्लाह तारिक को गोलियों से भून डाला। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, वह भारत का मोस्‍ट वांटेड आतंकी था और वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा था। भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए वह गरीब इलाकों में जाता और नफरत फैलाता था। उसकी हत्या के पीछे जैश ए मोहम्‍मद की अंदरूनी कलह भी बताई जा रही है।

2. अकरम गाजी

लश्कर कमांडर अकरम खान गाजी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 10 नवंबर को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन ने बिना सबूत इसमें भारत का हाथ होने का दावा किया लेकिन पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स ने इसे आतंकी समूहों की अंदरूनी कलह बताया।

3. ख्वाजा शाहिद

7 नवंबर को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ख्वाजा शाहिद की सिरकटी लाश मिली थी। जम्मू-कश्मीर के सुंजुवान में भारतीय सेना शिविर पर 2018 के आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड में उसका नाम भी था। यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या किसने की।

4. शाहिद लतीफ

10 अक्टूबर को जैश-ए-मोहम्मद आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट के दस्का शहर की एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लतीफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत 2010 तक भारतीय जेल में कैद था। साल 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना अड्डे पर हमले का मास्टरमाइंड था।

5. मुफ्ती कैसर फारूक

लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेहत करीबी मुफ्ती कैसर फारूक की हत्या भी इसी साल 30 सितंबर को कर दी गई थी। पाकिस्तान के कराची में उसे गोलियों से भून दिया गया था।

6. मौलाना जिया-उर रहमान

12 सितंबर को लश्कर ए तैयबा के आतंकी जिया-उर रहमान की हत्या कर दी गई। उस वक्त वह कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर के एक पार्क में टहल रहा था। तभी वहां कुछ अज्ञात हमलावर पहुंचे और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिससे उसकी मौत हो गई।

7. परमजीत सिंह पंजवार

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ परमजीत सिंह पंजवार की भी 6 मई को हत्या कर दी गई थी। उसे भी मौलाना जिया उर रहमान की तरह ही मारा गया।

इसे भी पढ़ें

कम हुआ भारत का एक और दुश्मन, मारा गया आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक, मसूद अजहर का था दोस्त

 

INDIA-CANADA: कनाडा पीएम ट्रूडो ने फिर बोला भारत पर हमला, कहा- बड़े देश ही ऐसा करेंगे तो...