सार

नियंत्रण रेखा पर अक्सर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हैवी शेलिंग करता है। ऐसे में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया।

मुजफ्फराबाद. नियंत्रण रेखा पर अक्सर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हैवी शेलिंग करता है। ऐसे में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि कश्मीर में पाकिस्तान के कब्जे में लॉन्चपैड्स पर हमले से खासा नुकसान हुआ है।  

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के हवाले से बताया जा रहा है कि लेपाघाटी में एक महिला की मौत हुई जबकि चार लोग घायल हो गए। पाकिस्‍तानी मीडिया में जो विजुअल्‍स चले हैं, उसमें कई इमारतें धराशायी नजर आ रही हैं और बड़े पैमाने पर नुकसान साफ दिख रहा है।

पाकिस्‍तान ने सीजफायर का किया था उल्लंघन

पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की तरफ से इतनी भारी शेलिंग पहले कभी नहीं की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तड़के चार बजे मोर्टार और मीडियम रेंज आर्टिलरी से अटैक किया गया। पाकिस्‍तान ने एक दिन पहले ही, नौगाम और तंगधार सेक्‍टर में संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया था। इस शेलिंग में कुपवाड़ा जिले के 6 नागरिक घाायल हुए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पीओके के लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया था।

घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं आतंकी

सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि एलओसी के उस पार करीब 300 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। ये आतंकी कश्‍मीर घाटी के उरी, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गुरेज में और जम्‍मू के संबा और राजौरी-पुंछ से लगी सीमा पर मौजूद हैं। इनपुट में कहा गया था कि इन आतंकियों के मंसूबे स्‍वतंत्रता दिवस पर हमला करने के हैं। हाल के दिनों में घुसपैठ की कोशिश करते कई आतंकी मार गिराए गए हैं।