सार
न्यूयार्क शहर के पूर्व कोविड ज़ार जय वर्मा, जिन्हें सेक्स पार्टी के लिए पद से हटाया गया था, अब वैक्सीनेशन को लेकर दिए गए अपने बयान पर कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
New York city ex Covid Czar: सेक्स पार्टी के लिए पद से हटाए गए न्यूयार्क शहर के पूर्व कोविड ज़ार जय वर्मा कोविड वैक्सीनेशन को लेकर किए गए दावे पर भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। शपथ लेकर झूठ बोलने के लिए अमेरिका में उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। हालांकि, जय वर्मा ने अब गवाही दी है कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र साधन है।
दरअसल, भारतीय मूल के डॉक्टर और न्यूयार्क के पूर्व कोविड ज़ार जय वर्मा का एक वीडियो फुटेज सामने आया था। महामारी के दौरान नशीली दवाइयों वाली सेक्स पार्टियों को लेकर वह सुर्खियों में आए थे। हालांकि, इन वीडियोज के सामने आने के बाद उनको पद से हटा दिया गया था।
वैक्सीनेशन को लेकर क्या बयान दिया था?
कोविड जब चरम पर था तो उस दौरान पूर्व मेयर बिल डी ब्लासियो के सीनियर स्वास्थ्य सलाहकार जय वर्मा ने कहा था कि वायरस के लिए प्राकृतिक इम्युनिटी वैक्सीनेशन जितनी ही प्रभावी थी। उन्होंने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हर कोई वायरस के संपर्क में आ चुका है। चाहे आप वायरस के संपर्क में इसलिए आए हों क्योंकि यह आपके शरीर में सांस के ज़रिए गया है या इसलिए क्योंकि आपको इंजेक्शन लगाया गया है। यह एक ही प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया है।
बयान पर क्यों हुआ विवाद?
दरअसल, जय वर्मा का बयान एक हिडेन कैमरा से शूट कर वायरल कर दिया गया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। उन पर अमेरिकियों ने वैक्सीनेशन को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए गुस्सा जताया। आलोचकों ने तब से उन पर झूठी गवाही देने का आरोप लगाया है जिसके कारण कानूनी कार्रवाई की मांग बढ़ रही है।
काउंसिलवुमन जोआन एरियोला (आर-क्वींस) ने जय वर्मा पर झूठी गवाही देने या शपथ लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी भ्रामक गवाही के कारण वैक्सीनेशन जनादेश लागू हुआ जिससे कई न्यू यॉर्कर को नुकसान हुआ। एरियोला ने कहा कि डॉ. वर्मा ने शपथ लेकर कहा था कि वैक्सीन नए कोविड स्ट्रेन के प्रसार को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है लेकिन कैप्चर किए गए फुटेज में, वह निजी तौर पर स्वीकार करते हैं कि वास्तव में टीकाकरण और प्राकृतिक प्रतिरक्षा के बीच कोई अंतर नहीं है। झूठी गवाही देने के कारण हज़ारों लोगों की आजीविका चली गई।
कई केस हुए तो गवाही में वैक्सीनेशन को कारगर बताया
हालांकि, जय वर्मा पर कई मुकदमें होने के बाद जब सुनवाई शुरू हुई तो उन्होंने कोर्ट में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन उन लोगों को दोबारा संक्रमण से बचाने में कारगर साबित हुई है, जिन्हें पहले कोविड-19 संक्रमण हो चुका है। लेकिन वैक्सीनेशन का कोई विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें:
तो ईरानी जासूस ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का लोकेशन लीक किया…