सार

इजराइल हमास वार के बीच आम नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सीजफायर का ऐलान किया गया है। इस दौरान हमास ने करीब 50 बंधकों को रिहा कर दिया है। जबकि इजराइल ने भी फिलीस्तीनी नागरिक छोड़े हैं।

 

Israel Ceasefire. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में 4 दिनों का सीजफायर अब 48 घंटे और बढ़ा दिया गया, जिसमें 24 घंटे बीत चुके हैं। सीजफायर के बाद गाजा सिटी में हालात सामान्य दिख रहे हैं और आम लोग घरों से बाहर निकले। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कई स्थानों पर पीने के पानी के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार लोग बाहर भोजन पकाते और खाते दिखाई दिए। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिर से मिडिल-ईस्ट की यात्रा कर रहे हैं। इजराइल हमास वार के बाद से यह ब्लिंकन की तीसरी मिडिल ईस्ट यात्रा है। माना जा रहा है कि अमेरिका इस युद्ध को रोकने की पहल में जुटा है।

Israel Hamas War: अब तक की 10 सबसे बड़ी बातें

  1. सबसे बड़ी अपडेट यह है कि इजराइल ने सीजफायर को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह 4 दिन का था, अब 6 दिनों का है।
  2. हमास आतंकियों ने इजराइली सीजफायर के बाद से अब तक करीब 50 बंधक रिहा किए हैं। सोमवार-मंगलवार को भी बंधक छोड़े गए।
  3. इजराइल ने भी बदले में 33 फिलीस्तीनियों को रिहा कर दिया है। दोनों तरफ से अब तक करीब 150 लोगों को रिहा किया गया है।
  4. अमेरिका ने कहा है कि वे गाजा पट्टी में हमास द्वारा सभी बंधकों को रिहा कराने की कोशिशें कर रहे हैं, जल्द सफलता मिलेगी।
  5. अमेरिकी विदेश मंत्री मिडिल-ईस्ट की तीसरी यात्रा कर रहे हैं। युद्ध के बाद से अमेरिका लगातार एक्टिव कदम उठा रहा है।
  6. कतर और अमेरिका ने यह कहा है कि इजराइल ने सीजफायर को 2 दिनों के बढ़ा दिया है। इसी बीच लोगों को राहत मिली है।
  7. अमेरिका का कहना है कि दो दिनों के संघर्ष विराम में प्रतिदिन 10 बंधकों को हमास रिहा करने वाला है।
  8. इजराइल ने कहा है कि वे हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के बदले में जेल में बंद फिलीस्तीनियों को रिहा कर रहे हैं।
  9. यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने कहा कि इजराइल हमास का सीजफायर मानवता की मिसाल पेश करने वाला है।
  10. व्हाइट हाउस ने भी इजराइल और हमास के बीच जारी सीजफायर का वेलकम किया और कहा कि यह बहुत जरूरी था।

 

 

कब शुरू हुआ इजराल-हमास युद्ध

7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर बड़ा हमला बोल दिया और करीब 5 हजार रॉकेट दाग दिए। इतना ही नहीं हमास के आतंकवादी इजराइली सीमा में घुसे और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद से ही इजराइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमला करती रही। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक दोनों तरफ से करीब 15000 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल इजराइल ने बंधकों की रिहाई के लिए सीजफायर का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें

जापान के याकुशिमा द्वीप के पास समुद्र में क्रैश हुआ अमेरिकी सेना का विमान, आठ लोग थे सवार