सार

अमेरिका के नैश्विल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच हुई तीसरी डिबेट को लेकर अब जो बिडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने भारत के वायु प्रदूषण वाले बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि आप भारत को 'गंदा' देश नहीं कह सकते हैं। 

वॉशिंगटन. अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसी को लेकर अमेरिका के नैश्विल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच हुई तीसरी डिबेट को लेकर अब जो बिडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने भारत के वायु प्रदूषण वाले बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि आप भारत को 'गंदा' देश नहीं कह सकते हैं। वे (बिडेन) और उनकी पार्टी अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी का बेहद सम्मान करते हैं। 

ट्रंप ने भारत को बताया था 'गंदा' देश

दरअसल, बिडेन ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 'गंदा' देश बताया है। इसी को लेकर बिडेन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा है कि ट्रंप को इस तरह अपने मित्र देशों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से जलवायु परिवर्तन जैसै वैश्विक चुनौतियों का सामना भी नहीं किया जाता है। बता दें कि ट्रंप ने दो दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव की तीसरी डिबेट के दौरान चीन, भारत और रूस के बारे में कहा था कि ये देश अपनी 'गंदी' हवाओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।

तीसरी और आखिरी डिबेट हुई दोनों में

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को ही राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान कोरोना, अमेरिकी परिवार, नस्लवाद क्लाइमेट चेंज, नेशनल सिक्योरिटी और नेतृत्व के मुद्दों पर बहस हुई। 90 मिनट की इस बहस को 15-15 मिनट के 6 हिस्सों में बांटा गया है।

बिडेन बोले - ट्रंप को राष्ट्रपति रहने का कोई अधिकार नहीं

डिबेट में डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बिडेन ने कोरोना को लेकर राष्ट्रपति ट्रम्प पर निशाना साधा। बिडेन ने कहा, जिस व्यक्ति की वजह से अमेरिका में लाखों लोगों की जान गई, जो महामारी के लिए जिम्मेदार है, उसे राष्ट्रपति पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ट्रम्प के पास कोरोना से निपटने का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने कहा, हम सत्ता में आए तो सभी को मास्क पहनना होगा और टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी। 

ट्रम्प ने यूं किया पलटवार

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने कहा,  आप बिना जानकारी के आरोप लगा रहे हैं। हमने हर संभव कोशिश की। अमेरिका ही नहीं, दुनिया का हर देश इस महामारी की चपेट में है। हम कुछ हफ्तों में वैक्सीन लेकर आ रहे हैं। महामारी की वजह से हम अमेरिका को बंद नहीं कर सकते। आपकी तरह बेसमेंट में छिपना हमें मंजूर नहीं।