सार
अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की तस्वीरें इन दिनों तमिलनाडु में भी देखने को मिल रही हैं। यहां लगीं तस्वीरों में कमला हैरिस को विजेता बताया गया है। ये तस्वीरें कमला की भांजी मीना हैरिस ने ट्वीट की हैं।
चेन्नई. अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की तस्वीरें इन दिनों तमिलनाडु में भी देखने को मिल रही हैं। यहां लगीं तस्वीरों में कमला हैरिस को विजेता बताया गया है। ये तस्वीरें कमला की भांजी मीना हैरिस ने ट्वीट की हैं।
भांजी मीना हैरिस कैलिफोर्निया में वकील हैं। रविवार को मीना ने ट्वीट कर पोस्टर शेयर किए। उन्होंने बताया कि यह पोस्टर तमिलनाडु से भेजा गया है। पोस्टर में कमला हैरिस की फोटो है। इस पर तमिल भाषा में लिखा है कि पी वी गोपालन की नातिन विजेता है। उन्होंने बताया कि तस्वीरें तमिलनाडु में उस जगह से भेजी गई हैं, जहां उनका परिवार रहता है।
कमला का भारत से है खास रिश्ता
कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता अफ्रीकी हैं। हैरिस कैलिफोर्निया की सीनेटर हैं। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन चेन्नई की रहने वाली थीं। श्यामला का निधन 2009 में हो गया था, वे कैंसर पर शोध कर रही थीं। वहीं, उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के रहने वाले थे। कमला और उनकी बहन माया के जन्म के बाद उनके माता पिता अलग हो गए थे।
ऐसे तया किया राजनीतिक सफर
कमला हैरिस ऑकलैंड में पली बढ़ीं। हावर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। हैरिस सैन फ्रांसिस्को में जिला अटॉर्नी भी रह चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने वकालत भी की। कमला 2017 में सांसद बनीं। वे सांसद बनने वाली दूसरी अश्वेत महिला थीं। सीनेटर के तौर पर वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विरोधी भी मानी जाती हैं। हालांकि, विदेश नीति पर उन्होंने ट्रम्प का समर्थन भी किया है। अब उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।