रोम. दुनिया के 158 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। अब तक 6526 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान से निकले इस वायरस से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से चीन में अकेले 3213 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक ओर चीन स्थिति पर काबू करने में जुटा है, वहीं, इटली में हालत बद से बदतर हो चुके हैं। इटली में कोरोना से पहली मौत 21 फरवरी को हुई थी। यहां 24 दिन में 1813 लोगों की मौत हो चुकी है। यानी हर दिन 75 लोगों की मौत हो रही है।