01:43 PM (IST) Feb 09
106 सीटों में से 47 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नवाज शरीफ से कहा है कि वे चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर लें। इमरान खान के समर्थकों को 100 से अधिक सीटों पर बढ़त मिली है। इमरान खान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने 106 सीटों में से 47 सीटें जीतीं हैं।

 

01:39 PM (IST) Feb 09
बिलावल भुट्टो जरदारी, आसिफ अली जरदारी जीते

पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कंबर शाहदादकोट-I में NA-196 सीट से 85,370 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शहीद बेनजीराबाद से NA-207 सीट 146,989 वोटों से जीत ली है।

 

10:45 AM (IST) Feb 09
13 सीटों के नतीजे घोषित

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 13 सीटों पर रिजल्ट की घोषणा हुई है। 5 सीटों पर पीटीआई समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई है। नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने 4 और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।

 

08:52 AM (IST) Feb 09
पीटीआई समर्थित उम्मीदवार ने लाहौर का NA-121 सीट जीता

पीटीआई समर्थित उम्मीदवार वसीम कादिर ने लाहौर के एनए-121 सीट को 78,703 वोटों से जीत लिया है। पीटीआई समर्थित उम्मीदवार फजल मुहम्मद खान ने कुल 100,713 वोट हासिल कर NA-25 चारसद्दा II सीट जीत लिया है। पीपीपी उम्मीदवार नजीर अहमद बुघियो ने 133,830 वोट हासिल करके NA-195 (लारकाना) सीट जीत लिया है।

 

07:52 AM (IST) Feb 09
स्वात की NA-3 सीट पर पीटीआई समर्थित उम्मीदवार की जीत

पाकिस्तान के स्वात की NA-3 सीट पर पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सलीम रहमान को 81,411 वोटों से जीत मिली है। रावलपिंडी के एनए-55 निर्वाचन क्षेत्र के लिए पीटीआई समर्थित उम्मीदवार बशारत राजा ने रिजल्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

 

07:30 AM (IST) Feb 09
4 संसदीय सीटों के नतीजे घोषित, 2 नवाज शरीफ की पार्टी ने जीतीं

पाकिस्तान चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार 4 संसदीय सीटों के नतीजों की घोषणा हुई है। इनमें से दो सीटें तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने जीतीं, जबकि अन्य दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।

 

06:33 AM (IST) Feb 09
PML-N को 2 NA सीटें मिलीं

PML-N को 2 NA (नेशनल असेंबली) की सीटों पर जीत मिली है। पूर्व प्रधान मंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर से एनए 123 सीट 63,953 वोटों से जीत ली है।

09:39 PM (IST) Feb 08
नवाज शरीफ, इमरान की पार्टी की यास्मीन से हुए पीछे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PML-N अध्यक्ष नवाज शरीफ लाहौर में NA-130 सीट अचानक पीछे हो गए हैं। उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं यासमीन राशिदी आगे चल रही हैं। वह इमरान खान की पार्टी से चुनाव मैदान में हैं।

 

08:30 PM (IST) Feb 08
इमरान खान के समर्थन वाले 80 निर्दलीय आगे

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में 265 सीटों में करीब 138 सीटों का रूझान सामने आया है। इसमें करीब 80 सीटों पर इमरान खान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय आगे चल रहे हैं। जबकि नवाज शरीफ की पीएमएल-एन 35 सीटों पर आगे चल रही है तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 17 कैंडिडेट्स अपनी सीटों पर आगे हैं।

08:26 PM (IST) Feb 08
नवाज शरीफ चल रहे आगे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PML-N अध्यक्ष नवाज शरीफ लाहौर में NA-130 सीट से आगे चल रहे हैं। उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं यासमीन राशिदी पीछे हैं। वह इमरान खान की पार्टी से चुनाव मैदान में हैं।

08:24 PM (IST) Feb 08
नवाज की बेटी मरियम भी आगे

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज लाहौर की NA-119 सीट से आगे चल रही हैं।

 

08:23 PM (IST) Feb 08
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी आगे, गिलानी पीछे चल रहे

सिंध में शहीद बेनजीराबाद सीट आसिफ अली जरदारी आगे चल रहे हैं। जरदारी, बिलावल भुट्टो के पिता हैं और देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं। खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान से JUI-F के मौलाना फजल-उर-रहमान पीछे चल रहे हैं। मुल्तान की NA-148 सीट से पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी आगे चल रहे हैं।

 

08:14 PM (IST) Feb 08
लाहौर से बिलावल भुट्टो आगे

पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के रूझानों में साफ है कि लाहौर की सीट से बिलावल भुट्टो आगे चल रहे हैं। लाहौर की NA-127 सीट भुट्टो परिवार की पूर्व की सीट रही है। यहां उनके बाबा जल्फिकार अली भुट्टो जीत चुके हैं। हालांकि, लाहौर शरीफ खानदान का गढ़ माना जाता है। बिलावल अपने खानदान के दूसरे व्यक्ति होंगे जो लाहौर से जीतेगा। पीपीपी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो कंबर शहादाकोट से भी आगे चल रहे हैं। वह पाकिस्तान के पिछली सरकार में विदेश मंत्री भी थे।
 

 

08:11 PM (IST) Feb 08
पाकिस्तान चुनाव नतीजों के रूझान आने शुरू

पाकिस्तान में वोटिंग की गिनती के बीच अलग-अलग सीटों से रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। यहां शुरूआती रूझानों में साफ है कि नवाज शरीफ की पार्टी और बिलावल भुट्टो की पार्टी आगे है।

02:19 PM (IST) Feb 08
नवाज शरीफ ने लोगों से की वोट देने की अपील

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने लोगों से घर से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील की है। उन्होंने खासकर अपनी पार्टी को वोट देने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन "दुर्व्यवहार" और "अभद्रता" की संस्कृति का मुकाबला करेगी। हमारी पार्टी मुद्रास्फीति का भी मुकाबला करेगी और लोगों के लिए काम करेगी।

 

12:53 PM (IST) Feb 08
बिलावल भुट्टो ने कहा-'तत्काल' बहाल की जाए मोबाइल फोन सेवाएं

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा है कि देश में मोबाइल फोन सेवाएं "तुरंत" बहाल की जानी चाहिए। उन्होंने पार्टी से इस संबंध में पाकिस्तान चुनाव आयोग और अदालतों से संपर्क करने को कहा है।

10:42 AM (IST) Feb 08
पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में इंटरनेट ब्लैकआउट प्रभावी

इंटरनेट मॉनिटर नेटब्लॉक्स ने कहा है कि रियलटाइम डेटा से पता चलता है कि मोबाइल नेटवर्क की सेवाओं पर रोक के अलावा पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में इंटरनेट ब्लैकआउट अब प्रभावी है।

 

10:04 AM (IST) Feb 08
इंटरनेट, मोबाइल सेवाएं बंद करना कानून एवं व्यवस्था एजेंसियों का फैसला

मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया "स्वतंत्र और निष्पक्ष" होगी। इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को बंद करना या अनुमति देना ईसीपी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। यह कानून और व्यवस्था एजेंसियों का फैसला है।

 

09:33 AM (IST) Feb 08
पूरे पाकिस्तान में मोबाइल सेवाएं बंद

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने "बिगड़ती सुरक्षा स्थिति" को देखते हुए देश भर में मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों में हाल की वृद्धि के चलते हड़कंप मच गया है। खतरों से बचाव के लिए उपाय के तहत मोबाइल सेवाएं बंद की गईं हैं।

 

07:38 AM (IST) Feb 08
मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 7 लाख सैनिक तैनात

मतदान के दौरान हिंसा रोकने के लिए सात लाख सैनिकों को तैनात किया गया है। मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ। यह शाम 5:30 बजे समाप्त होगा। रिजल्ट 9 फरवरी को आएंगे। पाकिस्तान में वोटरों की संख्या 12.8 करोड़ से अधिक है। यहां बैलट पेपर से मतदान होता है।