09:12 PM (IST) Feb 14
दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए बनेगा हॉस्पिटल

पीएम ने कहा, "आज एक और खुशखबरी देना चाहता हूं। यूएई के उपराष्ट्रपति ने दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा की है।"

09:05 PM (IST) Feb 14
मैं मां भारती का पुजारी हूं

पीएम मोदी ने कहा, "अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है। रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं। पूरा भारत, हर भारतीय उस प्रेम में, उस भाव में, अभी तक डूबा हुआ है। अभी स्वामी जी ने कहा कि मैं जिस तरह से मंदिर में पूजा कर रहा था लग रहा था कि पुजारी हूं। मैं कितना बड़ा पुजारी हूं, कह नहीं सकता, लेकिन इतना जानता हूं कि मां भारती का पुजारी हूं।" यह सुनते ही सभी लोग खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे। इसके बाद पीएम ने कहा, "परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है उसका हर पल, और परमात्मा ने जो शरीर दिया है उसका कण-कण सिर्फ मां भारती के लिए है।"

 

08:59 PM (IST) Feb 14
भारत और यूएई के रिश्ते में आई है नई ऊंचाई

नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और यूएई की दोस्ती को आज पूरी दुनिया में आपसी विश्वास और सहयोग के एक उदाहरण के रूप में देखा जाता है। बीते वर्षों में हमारे संबंधों ने एक नई ऊंचाई हासिल की है। हमारे रिश्ते हजारों साल पुराने हैं।"

 

08:58 PM (IST) Feb 14
यूएई सरकार को धन्यवाद

पीएम ने कहा, "मैं पूरे भारत और विश्वभर में रहने वाले करोड़ों भारतीय की तरफ से शेख मोहम्मद बिन जायेद और यूएई सरकार को धन्यवाद देता हूं। मैं यूएई के लोगों का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।"

 

08:54 PM (IST) Feb 14
मंदिर निर्माण में UAE सरकार की अहम भूमिका

पीएम ने कहा, "मंदिर निर्माण में UAE सरकार की भूमिका की जितनी तारीफ की जाए, कम है। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान ने मंदिर निर्माण में जितनी मदद की उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।"

 

 

08:47 PM (IST) Feb 14
UAE की धरती ने मानव इतिहास का नया अध्याय लिखा

पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "आज UAE की धरती ने मानव इतिहास का नया अध्याय लिखा है। आज अबु धावी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है। इस पल के पीछे वर्षों की मेहनत लगी है। इसमें वर्षों पुराना सपना जुड़ा हुआ है। इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा हुआ है।"

 

07:52 PM (IST) Feb 14
थोड़ी देर में सभा को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में आयोजित खास सभा में शामिल हो रहे हैं। वह उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो रहे लोगों को संबोधित करेंगे।

 

07:41 PM (IST) Feb 14
मंदिर बनाने वाले कर्मियों से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनाने वाले लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने खुद छेनी हथौड़ी पकड़ी और पत्थर पर वसुधैव कुटुंबकम का संदेश अंकित किया।

07:35 PM (IST) Feb 14
मंदिर निर्माण में सहयोग देने वालों से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले प्रमुख लोगों से मुलाकात की है। इस मंदिर को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए की लागत आई है।

 

07:11 PM (IST) Feb 14
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BAPS मंदिर में पूजा की। उन्होंने राधा-कृष्ण के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम ने विभिन्न देवी-देवताओं को पुष्पांजलि अर्पित किया।

06:56 PM (IST) Feb 14
नरेंद्र मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE के पहले भव्य मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। इसके बाद वह आरती में शामिल हुए। पूरे विश्व में एक साथ स्वामी नारायण की आरती की गई।

06:48 PM (IST) Feb 14
ब्लू आई स्पॉट से पीएम ने देखा मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लू आई स्पॉट पर पहुंचे। उन्होंने यहां बनाई गई आंख की आकृति से मंदिर देखा। पीएम मंदिर परिसर में भ्रमण करने के साथ ही इसकी संरचना को लेकर जानकारी भी ले रहे हैं।

 

06:44 PM (IST) Feb 14
स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने दी मंदिर के बारे में जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में स्थित एक कक्ष में पहुंचे हैं। यहां स्वामी ब्रह्मविहारीदास उन्हें मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 

06:37 PM (IST) Feb 14
फूलों की माला पहनाकर किया गया पीएम का स्वागत

मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम ने सरकारी प्रतिनिधियों के साथ फोटो शूट कराया। पीएम ने मंदिर का भ्रमण किया और इसके बारे में जानकारी ली।

06:22 PM (IST) Feb 14
पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां 2-3 घंटे तक रुक सकते हैं।

 

05:25 PM (IST) Feb 14
गायक शंकर महादेवन बोले- यह भारतीयों के लिए खुशी का क्षण

गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, "यह भारत और दुनिया भर के सभी भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है। यह हमारे जीवन का ऐतिहासिक पल है। यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते ही हो सकता था।"

 

05:22 PM (IST) Feb 14
स्वामी ब्रह्मविहरिदास बोले- यह उत्सव का क्षण है

BAPS स्वामीनारायण मंदिर के संत स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने कहा कि यह मंदिर सभी के लिए बनाया गया है। भगवान की कृपा, सभी के सहयोग और अबू धाबी के शासक की उदारता के चलते मंदिर निर्माण हो सका। महान संतों का आशीर्वाद और सहयोग मिला है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को UAE में बहुत मान्यता मिलती है। इससे मंदिर निर्माण का रास्ता खुला। यह उत्सव का क्षण और सभी के लिए कृतज्ञता का दिन है।

 

05:18 PM (IST) Feb 14
गायक सोनू निगम ने कहा- मंदिर की भव्यता शब्दों में बता नहीं सकता

गायक सोनू निगम बीएपीएस मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, "यह अनोखा मंदिर है। मैं इसकी भव्यता को शब्दों में बता नहीं सकता। बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला। पीएम नरेंद्र मोदी की सद्भावना के कारण यहां मंदिर का निर्माण हो सका है।"

 

05:15 PM (IST) Feb 14
BAPS मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

BAPS मंदिर के उद्घाटन से पहले यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा है। लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे हैं। मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को किया गया।

 

Read more Articles on