09:22 PM (IST) Feb 13
खुली गाड़ी में घूमकर भारतीयों का किया अभिवादन

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहलान मोदी कार्यक्रम के बाद पूरे स्टेडियम में खुली गाड़ी में बैठकर भ्रमण किया और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का अभिवादन किया।

09:16 PM (IST) Feb 13
भारत को दुनिया विश्व बंधु के रूप में देख रही

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-यूएई के रिश्ते को नई ऊंचाई मिली है। दुनिया भारत को विश्व बंधु के रूप में देख रही है। भारत का प्रभाव बढ़ा है। आज दुनिया में कहीं दिक्कत होती है तो भारत की ओर सब देखते हैं। दुनिया के किसी भी देश में भारतीयों पर संकट आया तो हमने तत्काल एक्शन लिया। हमने भारतीयों को बिना देर किए बाहर निकाला। भारत और यूएई मिलकर 21वीं सदी का नया इतिहास लिख रहे। और इस इतिहास का आधार यहां रहने वाले हमारे साथी है। आप जो मेहनत कर रहे हैं उससे भारत को भी उर्जा मिल रही है। आप भारत और यूएई की दोस्ती को यूं ही मजबूत करते रहे।

09:13 PM (IST) Feb 13
जल्द ही यूएई में यूपीआई शुरू होगा

भारत-यूएई के बीच जल्द ही यूपीआई शुरू होगा। भारतीय अपने देश में जल्द सिमलेस पेमेंट भेज सकते हैं। भारत के रुपे कार्ड सिस्टम को यूएई के साथ साझा किया है इसके लिए यूएई के साथ समझौता हुआ है यहां इस साझेदारी वाले कार्ड का नाम जीवन होगा।

09:11 PM (IST) Feb 13
भारत तेजी से बदल रहा

पीएम ने कहा कि भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक एक्स्प्रेसवे बनवा रहा है। आज भारत एक से बढ़कर एक एयरपोर्ट बनवा रहा है। भारत एक से बढ़कर एक रेलवे स्टेशन बनवा रहा है। भारत की आज पहचान एक से एक आईडिएशन और इनोवेशन से हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मेगा टूरिज्म स्पॉट के रूप में आज भारत की पहचान हो रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है। 

09:08 PM (IST) Feb 13
दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे अपने तीसरे टर्म में: पीएम मोदी

दुनिया का वह देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है वह देश कौन सा है? हमारा भारत। दुनिया का वह कौन देश है जो स्मार्टफोन कंज्यूम करने में सबसे बड़ा है? हमारा भारत। दुनिया का सबसे अधिक मिल्क कज्यूम करने वाला देश कौन सा है? हमारा भारत। दुनिया का वह कौन सा देश है जो चंद्रमा के साउथपोल पर पहुंचा? हमारा भारत।दुनिया का वह देश कौन सा है जिसने 5जी टेक्नोलॉजी को सबसे पहले रोल आउट किया है? हमारा भारत। पीएम मोदी ने अपने स्पीच में चंद्रयान, सौरयान, कोविड नियंत्रण सहित कई उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि दस साल में भारत दुनिया की 11वें नंबर की इकोनॉमी से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। मुझे दुनिया के हर भारतीय पर भरोसा है। इसी भरोसा के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है। मोदी ने अपने तीसरे टर्म में पहली तीन इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार लोगों के जीवनस्तर को सुधारने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों को आवास, पेयजल, बैंक खातों, मुफ्त इलाज सहित भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

09:04 PM (IST) Feb 13
समृद्ध यूएई-भारत के सारथी होंगे यह स्टूडेंट्स

पीएम ने कहा मुझे बताया गया कि स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स भी आए हैं। यह युवा साथी भारत-यूएई के समृद्ध के सारथी बनने जा रहे हैं। ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद के सपोर्ट से आईआईटी दिल्ली के अबूधाबी कैंपस में मास्टर्स कोर्स शुरू हुआ है। मुझे विश्वास है कि यह संस्थान यहां की भारतीय कम्युनिटी को बेस्ट एजुकेशन देने में मदद करेंगे। आज एक-एक भारतीय का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। 

 

09:03 PM (IST) Feb 13
भारत और यूएई अच्छे भविष्य की शुरूआत कर रहे

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई की भाषा में भी समानता है। हम दोनों देशों का नाता सैकड़ों-हजारों वर्ष का है। दोनों देश मिलकर अच्छे भविष्य की शुरूआत कर रहे हैं।

08:57 PM (IST) Feb 13
पहले एस्ट्रोनॉट को बधाई

यूएई के पहले एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नियादी को भारत की तरफ से बधाई देता हूं। उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे और इंडिपेंडेंस डे पर स्पेस से बधाई भेजी। हमारा रिश्ता नई ऊंचाईयों तक पहंच रहा है। हमारा रिश्ता टैलेंट का है, कल्चर है, बिजनेस का है।

08:53 PM (IST) Feb 13
जायद स्टेडियम से भी भारतीयों के पसीना की खूशबू

यूएई ने मुझे हॉयर सिविलियन अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है। मैं जब भी मेरे ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद से मिलता हूं तो वह आप सभी भारतीयों की बहुत प्रशंसा करते हैं। यूएई के विकास में आपकी भूमिका की तारीफ करते हैं। इस जायद स्टेडियम से भी भारतीयों के पसीना की खूशबू आती है। मुझे खुशी है कि अमीरात के लोगों ने भारतीयों को अपने दिलों मे जगह दी और सुख-दुख का साझीदार बनाया। यह समय के साथ बढ़ता जा रहा है।

 

08:53 PM (IST) Feb 13
इसलिए भारत कह रहा धन्यवाद: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दस साल में कुछ नहीं बदला। आज भी ब्रदर शेख मोहम्मद एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आए। उनकी गर्मजोशी वही थी, उनका अपनापन वही था। मुझे खुशी है कि हमें भी इनका स्वागत करने का चार बार अवसर मिला। कुछ दिन पहले जब गुजरात आए थे तो लाखों लोग उनका स्वागत करने के लिए सड़क किनारे खड़ा हो गए थे। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि आभार किस लिए? आभार इसलिए क्योंकि वह जिस तरह आपका ध्यान रखते हैं, आपके हितों की चिंता करते हैं वह कम ही जगह देखने को मिलता। इसलिए भारत ने उनको धन्यवाद किया। 

 

08:48 PM (IST) Feb 13
वह स्वागत आज तक नहीं भूला: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस शानदार आयोजन के लिए मैं अपने ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार व्यक्त करता हूं। गर्मजोशी भरा यह आयोजन, उनके सहयोग के बिना संभव नही था। मुझे 2015 की अपनी पहली यात्रा याद है जब मुझे केंद्र सरकार में आए बहुत अर्सा नहीं बीता था। तीन दशक के बाद किसी भारतीय पीएम की वह पहली यूएई यात्रा थी। डिप्लोमेसी की दुनिया भी मेरे लिए नयी थी। तब एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए तबके क्राउन प्रिंस अबके प्रेसिडेंट अपने पांच भाइयों के साथ आए थे। वह स्वागत मैं कभी नहीं भूल सकता। उस पहली मुलाकात में मुझे ऐसा लगा कि किसी करीबी के घर आया हूं। वह भी एक परिवार की तरह मेरा सत्कार कर रहे थे। वह सत्कार मेरा नहीं था, सत्कार-स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का था।

 

08:42 PM (IST) Feb 13
जीवन भर यह यादें साथ रहने वाली है

आज वह यादें बटोर लेनी है जो जीवनभर साथ रहने वाली है। वह यादें जीवन भर मेरे साथ भी रहने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के परिवारीजन से मिलने आया हूं। समंदरपार जिस देश में आपने जन्म लिया है, मैं उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं। मैं संदेश लेकर आया हूं आपके 140 करोड़ भाई-बहनों का। यह संदेश है कि भारत को आप पर गर्व है। आप देश का गौरव हैं।

08:41 PM (IST) Feb 13
भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद

पीएम मोदी ने अहलान मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज आबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है। आप लोग यूएई के अलग-अलग कोने से आए और भारत के अलग-अलग राज्यों से आए लेकिन सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन कह रही भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। बस इस पल को जी लेना है। जी भरकर जी लेना है।

08:36 PM (IST) Feb 13
राष्ट्रगान से शुरूआत

अहलान मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों देशों के राष्ट्रीय गान से हुआ। स्थानीय कलाकारों ने बारी-बारी से राष्ट्रगान गाया। पहले यूएई का राष्ट्रगान गाया गया। फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ।

08:35 PM (IST) Feb 13
स्टेज पर पहुंचे पीएम मोदी, साथ में यूएई के राष्ट्रपति

अहलान मोदी कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहुंचे हैं। दोनों नेता स्टेडियम के स्टेज पर पहुंच चुके हैं।

08:14 PM (IST) Feb 13
पीएम मोदी पहुंचे अहलान मोदी कार्यक्रम में

अहलान मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वह भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

07:53 PM (IST) Feb 13
हजारों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग स्टेडियम पहुंचे

अहलान मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कई हजार लोग जाएद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचे हैं। हर ओर गर्मजोशी और उत्साह दिख रहा। लोग मोदी और यूएई के राष्ट्रपति का फोटो लेकर स्टेडियम पहुंचे हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री यहां पहुंचेंगे।

07:29 PM (IST) Feb 13
आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों से पीएम ने की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों के पहले बैच के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह न केवल भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू करता है, बल्कि दोनों देशों के युवाओं को एक साथ लाता है।

06:59 PM (IST) Feb 13
व्हीलचेयर पर पहुंची बुजुर्ग महिला, बोली-इसी पर नाचूंगी

पीएम मोदी के 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने एक बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर पहुंची हैं। बेहद उत्साही बुजुर्ग ने कहा कि मेरी प्रेरणा अपने देश के प्रति प्रेम है क्योंकि मैं भारत से प्रेम करता हूं। 48 साल से मैं यहां हूं फिर भी दिल हिंदुस्तानी है इसलिए घुटने की सर्जरी और सब खाली वली (महत्वपूर्ण नहीं) और मुझे कोई परवाह नहीं है। दो दिन से मैं सोच रही थी कि क्या पहनूं... मेरे नाखून, मेरी अंगूठियां, मेरी बिंदी, मेरा दुपट्टा, सब कुछ, पूरी तरह से हिंदुस्तानी देखो। मुझे मज़ा आएगा। मैं व्हीलचेयर में नृत्य करूंगी, कोई समस्या नहीं।

06:40 PM (IST) Feb 13
अहलान मोदी के लिए 65 हजार से अधिक का रजिस्ट्रेशन

'अहलान मोदी' कार्यक्रम के लिए 65,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि, स्टेडियम की क्षमता 40 से 45 हजार के आसपास है। इंडियन पीपल फोरम के अध्यक्ष और 'अहलान मोदी' पहल के नेता जितेंद्र वैद्य ने बताया कि अहलान मोदी कार्यक्रम के दौरान 700 से अधिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भारतीय कलाओं की विविधता की झलक दिखेगी। कार्यक्रम में 150 से अधिक भारतीय सामुदायिक समूहों की सक्रिय भागीदारी है।