प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन के दौरे के लिए सऊदी अरब पहुंचे। यहां वे किंग सलमान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से चर्चा भी करेंगे। मोदी किंग सलमान के खास निमंत्रण पर ही रियाद पहुंचे हैं। 

रियाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन के दौरे के लिए सऊदी अरब पहुंचे। यहां वे किंग सलमान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से चर्चा भी करेंगे। मोदी किंग सलमान के खास निमंत्रण पर ही रियाद पहुंचे हैं। यहां दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी। 

Scroll to load tweet…


रुपे कार्ड लॉन्च करेंगे
मोदी इस दो दिन दौरे पर रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे। यहां मोदी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) फोरम के तीसरे सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। मोदी सत्र को संबोधित भी करेंगे। निवेश को बढ़ावा देने के लिए सऊदी ने 2017 में इस फोरम की शुरुआत की थी। 

पाकिस्तान ने पीएम के विमान के लिए हवाई क्षेत्र नहीं खोला
इससे पहले भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए पाकिस्तान से अपना हवाई क्षेत्र खोलने के लिए कहा था। लेकिन पाकिस्तान ने भारत की मांग ठुकरा दी। इससे पहले भारत ने फ्रांस से लौटते वक्त जी-7 समिट में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का दौरा किया था।