सार
रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ते तनाव के बीच परमाणु हमले की आशंका भी जताई जा रही है। अमेरिका ने कीव दूतावास बंद किया है, वहीं कई देशों ने अपने नागरिकों को अलर्ट जारी किया है।
इंटरेनेशनल डेस्क। रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 1000 दिनों से चली आ रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच, कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं, जिनसे लग रहा है कि रूस अब यूक्रेन पर कोई बड़ा हमला कर सकता है। यही वजह है कि अमेरिका ने जहां यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने दूतावास को बंद कर दिया है, वहीं तीन देशों ने अपने नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी किया है।
नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्क ने जारी किया अलर्ट
रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव को देखते हुए नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्क ने अपने नागरिकों को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया कि सभी लोग जरूरी सामान स्टॉक करके रख लें। इसके अलावा इन देशों ने अपने सैनिकों को भी युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। बता दें कि इन सभी देशों की सीमाएं रूस और यूक्रेन से लगती हैं। ऐसे में अगर रूस ने यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक किया तो उसका असर इन पर भी पड़ सकता है।
पर्चे बांटकर अपने नागरिकों को किया अलर्ट
नार्वे और स्वीडन ने अपने नागरिकों को पर्चे बांटकर युद्ध के लिए अलर्ट रहने को कहा है। इस पर्चे में साफ कहा गया है कि न्यूक्लियर अटैक के दौरान होनेवाले रेडिएशन से बचने के लिए लोग आयोडीन की गोलियां अपने पास रखें।
अमेरिका ने अपने कर्मचारियों को किया आगाह
वहीं, अमेरिका ने कीव स्थित अपने दूतावास के कर्मचारियों को किसी सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। साथ ही यूक्रेन में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को भी आगाह किया है। बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दीं और इनसे पहली बार रूस के अंदर हमला करने को कहा। इसके बाद से ही रूस-यूक्रेन में तनाव चरम पर पहुंच गया है।
रूस बोला- हम परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से नहीं हिचकेंगे
यूक्रेन के मिसाइल हमलों के बाद से रूस काफी भड़का हुआ है। उसने अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमले बंद नहीं हुए तो हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकेंगे।
बाइडेन ने किया आग में घी डालने का काम
बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद माना जा रहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा। लेकिन जो बाइडन ने जाते-जाते यूक्रेन को हमले की खुली छूट देकर आग में घी डालने का काम किया है। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में नए परमाणु सिद्धांत पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सीमा पर और अधिक परमाणु हथियारों की तैनाती को मंजूरी दी गई है।
ये भी देखें :
ब्रा-पैंटी में सरेआम घूमने वाली लड़की के साथ ईरान ने क्या किया?