सार

अमेरिका ने  इराक में प्रदर्शनकारियों की 'वीभत्स' हत्या के मामले की जांच करने की अपील करते हुए दक्षिणी शहर नसीरिया में अत्यधिक बल के इस्तेमाल की निंदा की है
 

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक में प्रदर्शनकारियों की 'वीभत्स' हत्या के मामले की जांच करने की अपील करते हुए दक्षिणी शहर नसीरिया में अत्यधिक बल के इस्तेमाल की निंदा की है।

पश्चिम एशिया मामलों के शीर्ष अमेरिकी राजनयिक डेविड शेंकर ने सोमवार को कहा, 'नसीरिया में सप्ताहांत में बल का अत्यधिक इस्तेमाल स्तब्ध करने वाला और वीभत्स है।' उन्होंने कहा, 'हम इराक सरकार से इसकी जांच करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से चुप कराने का प्रयास करने वालों की जवाबदेही तय करने की अपील करते हैं।'

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)