सार
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। हालांकि, नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी, 2025 को होगा। चुनाव परिणाम आने के बाद अभी औपचारिक प्रक्रिया में लंबा समय लगेगा।
वॉशिंगटन/नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने 50 राज्यों की कुल 538 सीटों में से 277 सीटें जीतकर बहुमत साबित किया है। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस सिर्फ 224 सीटें ही जीतने में कामयाब रहीं। अमेरिका में चुनाव के नतीजे भले ही आ गए हैं, लेकिन नए राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण करने में अभी 2 महीने से ज्यादा का समय लगेगा।
कब शपथ ग्रहण करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प?
सभी 50 राज्यों में वोटों की काउंटिंग के बाद इलेक्शन ऑफिशियल रिजल्ट की घोषणा कर सर्टिफिकेट जारी करेंगे। इसके बाद राज्यों के गवर्नर अपने यहां चुने गए इलेक्टर्स के 'सर्टिफिकेट ऑफ असर्टेनमेंट' पर हस्ताक्षर करेंगे। इसका कॉपी अमेरिकी कांग्रेस में भेजी जाएगी। 17 दिसंबर को सभी इलेक्टर्स अपने-अपने राज्यों में प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के लिए वोट करेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर तक सभी वोट अमेरिकी कांग्रेस तक पहुंचाए जाएंगे। कांग्रेस में 6 जनवरी 2025 को सभी इलेक्टोरल वोटों की गिनती की जाएगी। इसी के आधार पर ऑफिशियली राष्ट्रपति के नाम की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 20 जनवरी, 2025 को US कैपिटल बिल्डिंग में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे।
शपथ ग्रहण में क्या-क्या होगा?
शपथ ग्रहण वाले दिन डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले चर्च जाएंगे। इस परंपरा की शुरुआत 1933 में प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने की थी। राजधानी वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में आने से पहले ट्रंप, व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति से मिलेंगे। यहां दोनों के बीच ऑफिशियल बातचीत होगी। इसके बाद ट्रंप कैपिटल बिल्डिंग पहुंचेंगे। कैपिटल बिल्डिंग में सबसे पहले उप-राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा। उनके बाद नए राष्ट्रपति बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे और साइनिंग सेरेमनी होगी। इसके बाद नए राष्ट्रपति जनता को संबोधित करेंगे और बाद में इनॉगरल डे परेड में शामिल होंगे। बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये आखरी कार्यकाल होगा, क्योंकि अभी वो 78 साल के हैं। ऐसे में अब आगे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
ये भी देखें:
अमेरिका: 235 साल के इतिहास के 47 राष्ट्रपति, जानें कब कौन बैठा गद्दी पर