सार

अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने हार स्वीकार कर ली है। ट्रंप को फ़ोन पर बधाई देते हुए उन्होंने कामना की कि ट्रंप सभी अमेरिकियों के राष्ट्रपति बनें।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस सामने आईं। राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को फ़ोन पर सीधे बधाई देते हुए कमला ने हार मानी। कमला ने कामना की कि ट्रंप सभी अमेरिकियों के राष्ट्रपति रहें।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की। 538 इलेक्टोरल वोटों में से 280 ट्रंप ने हासिल किए। रिपब्लिकन गढ़ों में तीस प्रतिशत तक ज़्यादा वोट हासिल कर ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की। 

कमला हैरिस की जीत की भविष्यवाणी वाले स्विंग स्टेट्स समेत कई राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रंप ने सात महत्वपूर्ण राज्य जीतकर शानदार जीत हासिल की। पॉपुलर वोटों की बात करें तो 51 प्रतिशत अमेरिकियों ने ट्रंप का साथ दिया। कमला को केवल 47 प्रतिशत वोट ही मिले। इतिहास में पहली बार किसी महिला को अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर पहुँचाने के लिए महिलाओं के वोट बड़ी संख्या में पड़ेंगे, यह अनुमान पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ, यही कमला की हार का एक बड़ा कारण भी रहा।

ट्रंप को फ़ोन पर बधाई दी मोदी ने

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में फिर से सत्ता में आने वाले डोनाल्ड ट्रंप को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने फ़ोन पर सीधे बधाई दी। इस शानदार जीत पर ट्रंप को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मज़बूत होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर मोदी ने लिखा कि उन्होंने अपने दोस्त से फ़ोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीक, रक्षा, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में अमेरिका के साथ संबंधों को मज़बूत किया जाएगा।