सार
अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। रक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत और अफगानिस्तान को अपना निशाना बना सकते हैं।
वॉशिंगटन. अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। रक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत और अफगानिस्तान को अपना निशाना बना सकते हैं।
कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म- 2018 के मुताबिक, 2018 में क्षेत्रीय आतंकी संगठन भी चुनौती रहे हैं। पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा, जो 2008 में मुंबई हमलों का जिम्मेदार है और जैश भारत और अफगानिस्तान को अपना निशाना बना सकता है।
भारत में हो सकते हैं और हमले
रिपोर्ट में पाकिस्तान पर आरोप लगाया गया है कि जैश और लश्कर के खिलाफ जरूरी कार्रवाई नहीं की गई। ये संगठन अभी भी पाकिस्तान से चल रहे हैं और आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में और भी हमले हो सकते हैं।
अमेरिका रक्षा विभाग का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर में हमलों का जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही सीमा के अंदर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर दबाव जारी रखा है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क को भी अपनी धरती का इस्तेमाल करने से नहीं रोका।
2018 में पाकिस्तान में भी कई आतंकी हमले हुए
पाकिस्तान सरकार लश्कर-जैश की फंडिंग, भर्ती और ट्रेनिंग रोकने में भी नाकाम रही। साथ ही जुलाई में हुए आम चुनाव में भी लश्कर से जुड़े संगठन के लोग चुनाव लड़े। 2018 में पाकिस्तान में भी कई आतंकी हमले हुए। यह दिखाता है कि किस तरह से पाकिस्तान में आतंकियों के निशाने पर नागरिक, पत्रकार समुदायिक नेता, सुरक्षाबल और स्कूल रहे। इन हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए।