सार
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर भारत का कदम अस्वीकार्य है। सैंडर्स ने कहा कि वे कश्मीर की मौजूदा हालत को लेकर चिंता में हैं।
वॉशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर भारत का कदम अस्वीकार्य है। सैंडर्स ने कहा कि वे कश्मीर की मौजूदा हालत को लेकर चिंता में हैं।
सीनेटर ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर कश्मीर में विरोध की आवाज दबा दी गई। इससे वहां मरीजों को इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में कई डॉक्टरों ने यह माना है कि प्रतिबंध के चलते मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं।
मुस्लिम सम्मेलन में बोल रहे थे सैंडर्स
सैंडर्स अमेरिका में एक मुस्लिम सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगी संचार सेवाओं पर रोक हटनी चाहिए। अमेरिका सरकार को मानवाधिकारों के समर्थन में प्रखर बोलना चाहिए।