क्राइम करके अब बच नहीं पाएंगे क्रिमिनल्स, ये नया बिल उन्हें 'बिल' से भी खींच लाएगा, जानिए क्या होगा इसमें
Apr 07 2022, 08:31 AM ISTअकसर अपराधी पहचाने न जाने से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाते हैं, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। संसद ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक ( criminal procedure identification bill) पारित कर दिया है। यानी अब अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उसका बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा। इसके बाद अगर वो कहीं भी फिर से अपराध करता है, तो पुलिस की गिरफ्त से बचकर नहीं निकल पाएगा। बायोमेट्रिक डेटा(biometric data) के आधार पर उसे पकड़ लिया जाएगा।