अनंत-राधिका की शादी के पहले विदेशी मेहमान, बहन संग आई सेंसेशन STAR किम कार्दशियन
Jul 12 2024, 08:19 AM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी में शामिल होने विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सुपर मॉडल किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ मुंबई पहुंची। वहीं, सैमसंग के ओनर हान जोंग ही भी आए।