- Home
- Business
- Money News
- दूल्हे राजा अनंत अंबानी की VIP कार से ग्रैंड एंट्री, मां-पिता ने जो किया वो था देखने लायक
दूल्हे राजा अनंत अंबानी की VIP कार से ग्रैंड एंट्री, मां-पिता ने जो किया वो था देखने लायक
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अंबानी फैमिली वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी है। इस दौरान सबसे पहले अनंत अंबानी ने VIP कार से ग्रैंड एंट्री ली।

वेडिंग वेन्यू पर अनंत अंबानी ने अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज दिया। इस दौरान मम्मी-पापा के अलावा भैया-भाभी, दीदी-जीजा और भतीजे-भतीजी भी एक फ्रेम में नजर आए।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अंबानी फैमिली वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी है।
वेडिंग वेन्यू पर ग्रैंड एंट्री के दौरान अनंत की मां नीता अंबानी गणेश प्रतिमा लिए आगे-आगे चलती दिखीं।
वहीं, अनंत के पापा मुकेश अंबानी बेटे का हाथ थामे चलते हुए नजर आए।
इस दौरान बहन ईशा अंबानी ने भाई अनंत के चेहरे पर कुछ स्प्रे किया और प्यार से उनके बाल संवारती दिखीं।
दूल्हा बनने से पहले ईशा अंबानी ने भाई अनंत को खूब दुलार किया।
वेडिंग वेन्यू पर पापा मुकेश अंबानी का हाथ थामकर चलते दिखे अनंत अंबानी। पीछे बहन ईशा अंबानी।
पापा मुकेश और मां नीता के साथ पोज देते अनंत अंबानी।
अनंत अंबानी ने अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज दिया। इस दौरान मम्मी-पापा के अलावा भैया-भाभी, दीदी-जीजा और भतीजे-भतीजी भी एक फ्रेम में नजर आए।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News