86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान
Dec 26 2021, 02:09 PM ISTबॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र (Dharmendra) का ज्यादातर वक्त अपने फॉर्महाउस में ही बीतता है। धर्मेन्द्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस के पास खेतों में प्याज लगवाते दिख रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र खेत में काम करने वाले मजदूरों से बात करते दिख रहे हैं।