ईपीएफओ (EPFO) ने अपने ट्वीट में कहा, ईपीएफओ अपने खाताधारकों से फोन कॉल पर कभी भी यूएएन नंबर (UAN Number), आधार नंबर (Aadhaar), पैन (PAN) या बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी नहीं मांगता है, न ही ईपीएफओ अपने अकाउंट होल्डर्स को कभी कोई फोन कॉल करता है।