Explained: क्या Covid-19 का IN.1 सब वैरिएंट है खतरनाक, किन लोगों को रहना चाहिए ज्यादा सतर्क
Dec 19 2023, 03:07 PM ISTबेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉ. बसवराज कुंतोजी से एशियानेट न्यूज ने Covid-19 के सब वैरिएंट JN.1 पर बात की। डॉ. बसवराज ने बताया कि इस वैरिएंट से फेफड़े की बीमारियों के मरीजों और कमजोर रोग निरोधी क्षमता वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए।