हाथरस हादसे की 10 दर्दनाक PHOTOS: रिक्शे में ढोनी पड़ी लाशें, आंखों के सामने अपनों की सांसें उखड़ते देखते रहे लोग
Jul 02 2024, 09:14 PM ISTहाथरस से 47 किलोमीटर दूर फुलरई गांव में सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 150 से ज्यादा घायल हैं। हादसा इतना भयावह है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।