लेबनान सिर्फ कहने को लोकतांत्रिक देश, जानें क्यों बोलती है हिजबुल्लाह की तूती
Sep 19 2024, 02:59 PM ISTलेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद से दहशत का माहौल है। हिजबुल्लाह ने इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि लेबनान भले ही खुद को लोकतांत्रिक देश बताता है, लेकिन वहां असली ताकत हिजबुल्लाह के पास है। आखिर क्यों, जानते हैं।