इजरायल पर हमला करके रहेगा ईरान, चाहे शुरू हो जाए World War 3
Aug 05 2024, 07:11 AM ISTईरान ने मध्य पूर्व में बढ़े तनाव को कम करने के लिए किए गए आह्वान को नकार दिया है। साफ संदेश दिया है कि वह इजरायल पर हमला (Iran Israel conflict) करके रहेगा, चाहे इसके चलते तीसरा विश्वयुद्ध (World War 3) शुरू हो जाए।