सार
Hamas attack M90 rockets on Israel: हमास ने अपने चीफ की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर एम-90 रॉकेट्स से हमला बोला है। फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों को निशाना बनाया है। आर्म्ड फोर्स अल-क़स्साम ब्रिगेड ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि उसने दो एम90 राकेट्स से तेल अवीव और उसके उपनगरों को निशाना बनाया।
इजरायल ने कहा-एक रॉकेट समुद्र में गिरा एक आया ही नहीं
उधर, इजरायली एयरफोर्स ने बताया कि कुछ समय पहले, एक हमले का पता चला था जो गाजा पट्टी के क्षेत्र को पार कर देश के केंद्र में समुद्री क्षेत्र में गिरा था। कोई नीतिगत चेतावनी नहीं दी गई। उसी समय एक और राकेट छोड़े जाने का पता चला जो इज़राइल में नहीं आया था।
हालांकि, इजरायली मीडिया ने दावा किया कि तेल अवीव में धमाकों की आवाजें सुनी गई है लेकिन किसी हताहत की सूचना नहीं है।
इजरायल ने टारगेट कर मारे हैं हमास-हिजबुल्ला के कई टॉप लीडर्स
ईरान की राजधानी तेहरान ने 31 जुलाई को हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी। इजराइल ने 4 दिनों में हमास-हिजबुल्ला के बड़े नेताओं को मार गिराया था। सबसे पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में एक हवाई हमले के दौरान हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फुआद शुकर को निशाना बनाया। इसके बाद ईरान की राजधानी तेहरान के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को बम से उड़ा दिया गया। फिर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लड़ाके अल-जाबरी का खात्मा कर दिया। हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद देइफ को इजराइल ने 13 जुलाई को ही एक हवाई हमले में मार गिराया था।
यह भी पढ़ें:
दुश्मन के टैंक को पल भर में तबाह कर देगा DRDO का ये मिसाइल, जानें क्यों है खास